खूंटी: मंगलवार को खूंटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास किया. भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुवात सीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया और पूरे झारखंडवासियों को जोहार के अभिवादन के साथ शुभकामनाएं दी.
करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर राज्यवासियों को खूंटी के कचहरी मैदान से करोड़ों की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने 5000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 76 करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय 23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों का उद्घाटन किया. 105 करोड़ की लागत से राज्य में निर्मित 33 पुलों का उद्घाटन और 248 करोड़ की लागत से 50 सेतुओं का शिलान्यास किया.1552 करोड़ की लागत से 3315 किलोमीटर बननेवाली सड़कों का भी सीएम ने ऑनलाइन शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी की याद्दाश्त पर उठे सवाल, शुभकामना देते वक्त भूले पीएम मोदी का नाम
पावर ग्रिड का भी किया उद्घाटन
पीएम आवास योजना के तहत बने 29,113 गरीब परिवारों को गृह प्रवेश कराया गया. 57,078 पीएम आवास का शिलान्यास किया गया. 61हजार से ज्यादा घरों के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया.14554 परिवारों को पीएम आवास की पहली किस्त का भुगतान किया. इसके साथ ही बहुप्रतीक्षित खूंटी के जापुद में 90 करोड़ की लागत से बने 100 MVA क्षमता की पावर ग्रिड का सीएम ने उद्घाटन किया.
विद्यार्थियों ने पेश किया आकर्षक नृत्य
खूंटी जिले के तोरपा, रनियां, कर्रा, खूंटी और अड़की प्रखंड के घर पावर ग्रिड से रोशन होंगे. सीएम ने खूंटी में पोषण रथ और पुलिस की पेट्रोलिंग बाइक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर जिले के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर पीएम जे जन्मदिन को यादगार बनाया.