खूंटीः नक्सलियों का सफाया को लेकर केंद्र सरकार के सुरक्षा सलाहकार K Vijay Kumar मंगलवार को जिला के बीरबांकी पहुंचे. के विजय कुमार बीरबांकी स्थित सीआरपीएफ कैंप में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों के साथ नक्सल अभियान पर चर्चा की और बेहतर अभियान चलाने को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें- गृह विभाग के वरीय सुरक्षा सलाहकार पहुंचे चाईबासा, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
पुलिस सूत्रों के अनुसार के विजय कुमार नक्सलियों के सफाए को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की है. खूंटी जिला का अड़की इलाके में भाकपा माओवादी संगठन का दबदबा रहा है. ऐसे में उनका खूंटी दौरा बड़ी उपलब्धि की ओर इशारा कर रहा है. खूंटी जिला के सीमांत सरायकेला, चाईबासा के जंगलों और गांवों में नक्सलियों का आवागमन आम है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी आए दिन बैनर-पोस्टर चस्पा कर दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार के सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार का खूंटी दौरा अहम माना जा रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में जिला और राज्य में नक्सलियों के खिलाफ अभियान और जोरशोर से चलाया जाएगा.
कुछ दिन पूर्व एक करोड़ का इनामी नक्सली को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से नक्सली संगठन खौफ में है. अतिनक्सल प्रभावित खूंटी जिला का बीरबांकी पहुंचे केंद्र सरकार के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार के साथ झारखंड पुलिस के एडीजी ऑपरेशन संजय लाटकर, सीआरपीएफ के सेंट्रल जोन के एडीजी नितिन अग्रवाल, आईजी सीआरपीएफ राजीव सिंह, डीआइजी सीआरपीएफ बीएस शर्मा, जिला के 94 बटालियन के कमांडेंट राधेश्याम सिंह, अभियान एसपी रमेश कुमार, खूंटी डीएसपी अमित कुमार समेत जिला के 94 बटालियन और जिला पुलिस के अधिकारी शामिल रहे.