खूंटी: जिलेवासियों को दिवाली का तोहफा मिला है. केंद्र सरकार की लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अलग-अलग पुल पुलिया और सड़क का निर्माण खूंटी क्षेत्र में होगा. निर्माण से पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खूंटी नगर पंचायत सभागार में कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें 35 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और सात पुल-पुलिया शामिल हैं.
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के माध्यम से पूरे राज्य में खूंटी जिला को विकास के लिए पर्याप्त राशि देने के लिए केंद्र सरकार कटिबद्ध है. खूंटी जिले के विकास के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी. जरूरत इस बात की है कि राज्य सरकार इन योजनाओं को सक्रियता के साथ आगे बढ़ाए. साथ ही मंत्री अर्जुन मुंडा ये भी कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के नक्शे कदम पर स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के तहत कार्य करने की जरूरत है, जिससे बड़े शहर दूसरे राज्य से चारों ओर से जुड़ सके.
इसे भी पढे़ं:- राजधानी में स्नैचर्स एक्टिव, बुजुर्ग महिला से छीना सोने की चेन तो युवती के ले उड़े गहने
इसके साथ ही सड़क के बनने से एक गांव को दूसरे गांव से और पंचायत से प्रखंड और प्रखंड से जिला स्तर पर प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत आगे बढ़ाने की जरूरत है. इससे आवागमन की सुविधा गांव-गांव तक बहाल होगी. इससे ग्रामीण किसानों के कृषि उपज शहरों तक आसानी से पहुंचने लगेंगे. सड़क और पुल पुलिया के बनने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी. गांव की अर्थव्यवस्था कैसे सुधरे क्योंकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मेरुदंड किसान हैं और किसान फसल उत्पादन कर सड़क के माध्यम से बाजार तक पहुंचा सके, इसके लिए केंद्र सरकार कृत संकल्पित है.
पूरे राज्य में खूंटी जिला को विकास के लिए जितनी धनराशि की आवश्यकता होगी उतनी धनराशि देने के लिए भारत सरकार कटिबद्ध है. वहीं, पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री सह विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि खूंटी जिले का सौभाग्य है कि जिले में गांव-गांव तक सड़कें पहुंची हैं. जिन पहाड़ी इलाकों में सड़क नहीं पहुंची वहां भी अब सड़कों और पुल पुलिया के निर्माण से गांव का विकास किया जाएगा.