ETV Bharat / state

खूंटी में पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के लिए प्रचार, 4 दिसंबर को होगा मतदान

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 1:33 PM IST

खूंटी में पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव की तैयारी जोरों पर (Police Mens Association election in Khunt) है. सोमवार 4 दिसंबर को खूंटी थाना परिसर में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. विभिन्न पदों के लिए मैदान में खड़े उम्मीदवार प्रचार में जुट गए हैं. इसके लिए वो विभिन्न थानों में जाकर अपने पक्ष में मतदान के लिए वोटरों से अपील कर रहे (Khunti Police Mens Association election Campaign) हैं.

Campaign for Police Mens Association election in Khunti
खूंटी

खूंटीः सोमवार को खूंटी पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव होना है. पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. यहां चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार जिला के विभिन्न थानों में जाकर पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे (Khunti Police Mens Association election Campaign) हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस एसोसिएशन गिरिडीह के अध्यक्ष बने रामनारायण चौधरी, जितेंद्र कुमार सचिव निर्वाचित

खूंटी में लंबे अंतराल के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा (Police Mens Association election in Khunt) है. जिला में सिपाही और हवलदार मिलाकर कुल 573 की संख्या है. जिसमें अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं और थाना और पिकेट में जा-जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं. दिन हो या रात प्रत्याशी थाना पहुंचकर सिपाहियों को अपनी ओर करने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सिपाहियों में चर्चा है कि इस बार हमारा सरताज कौन होगा. पूर्व में चुने गए अध्यक्ष से सिपाहियों ने नाराजगी देखने को मिला था और इस बार पूर्व अध्यक्ष के साथ अंकेक्षक रहे जयप्रकाश महतो चुनाव मैदान में हैं. इस बार का चुनाव जिला में पुलिस पदाधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक एक चर्चा का विषय है.


पुलिस मेंस एसोसिएशन खूंटी शाखा के चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसी क्रम में पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय खूंटी थाना परिसर में चुनाव प्रक्रिया में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष पद में 2, सचिव पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद पर 2, संयुक्त सचिव पद पर 3 उम्मीदवार जबकि केंद्रीय सदस्य के पद पर 2 प्रत्याशी और अंकेक्षक पद पर 02 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किए गए हैं. शाखा पदाधिकारी के पद पर कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. साथ ही डेलीगेट प्रतिनिधि के लिए कुल 27 जवानों द्वारा नामांकन कराया गया है.

इस चुनाव में सबसे दिलचस्प बात यह है, जहां पूर्व के अध्यक्ष समीर मड़की अपनी दल के साथ दोबारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. वहीं उनके सामने पूर्व के उन्हीं के साथ कार्य कर चुके अंकेक्षक जय प्रकाश महतो जवानों के बीच अपने कार्यों को बताकर जनमत संग्रह कर अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी है. साथ ही उनके साथ औरंगजेब खान सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी है और अन्य सभी जवान निर्दलीय प्रत्याशी हैं. चार दिसंबर को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी और इसी दिन पुलिस के जवानों का मुखिया चुना जाएगा.

खूंटीः सोमवार को खूंटी पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव होना है. पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. यहां चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवार जिला के विभिन्न थानों में जाकर पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे (Khunti Police Mens Association election Campaign) हैं.

इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस एसोसिएशन गिरिडीह के अध्यक्ष बने रामनारायण चौधरी, जितेंद्र कुमार सचिव निर्वाचित

खूंटी में लंबे अंतराल के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव होने जा रहा (Police Mens Association election in Khunt) है. जिला में सिपाही और हवलदार मिलाकर कुल 573 की संख्या है. जिसमें अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए चुनाव होना है. चुनाव को लेकर प्रत्याशी काफी उत्साहित हैं और थाना और पिकेट में जा-जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं. दिन हो या रात प्रत्याशी थाना पहुंचकर सिपाहियों को अपनी ओर करने का कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सिपाहियों में चर्चा है कि इस बार हमारा सरताज कौन होगा. पूर्व में चुने गए अध्यक्ष से सिपाहियों ने नाराजगी देखने को मिला था और इस बार पूर्व अध्यक्ष के साथ अंकेक्षक रहे जयप्रकाश महतो चुनाव मैदान में हैं. इस बार का चुनाव जिला में पुलिस पदाधिकारियों से लेकर सिपाहियों तक एक चर्चा का विषय है.


पुलिस मेंस एसोसिएशन खूंटी शाखा के चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है. इसी क्रम में पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय खूंटी थाना परिसर में चुनाव प्रक्रिया में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. जिसमें से अध्यक्ष पद के लिए दो, उपाध्यक्ष पद में 2, सचिव पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद पर 2, संयुक्त सचिव पद पर 3 उम्मीदवार जबकि केंद्रीय सदस्य के पद पर 2 प्रत्याशी और अंकेक्षक पद पर 02 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किए गए हैं. शाखा पदाधिकारी के पद पर कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. साथ ही डेलीगेट प्रतिनिधि के लिए कुल 27 जवानों द्वारा नामांकन कराया गया है.

इस चुनाव में सबसे दिलचस्प बात यह है, जहां पूर्व के अध्यक्ष समीर मड़की अपनी दल के साथ दोबारा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं. वहीं उनके सामने पूर्व के उन्हीं के साथ कार्य कर चुके अंकेक्षक जय प्रकाश महतो जवानों के बीच अपने कार्यों को बताकर जनमत संग्रह कर अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी है. साथ ही उनके साथ औरंगजेब खान सचिव पद पर निर्दलीय प्रत्याशी है और अन्य सभी जवान निर्दलीय प्रत्याशी हैं. चार दिसंबर को मतदान और मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी और इसी दिन पुलिस के जवानों का मुखिया चुना जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.