खूंटी: नक्सलियों के खिलाफ मरांग बुरु के जंगलों में निकले अभियान के दौरान खूंटी पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं मिली, लेकिन जंगलों के छानबीन के दौरान जवानों को पंडा हस्सा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जंगल में दो नाली बंदूक लेकर घूम रहा था. उसी दौरान जंगलों में अभियान चला रहे जवानों को देख भागने लगा तो जवानों ने उसे खदेड़ पर पकड़ लिया.
पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पंडा हस्सा बताया जो मरांग बुरु गांव का ही रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं. अड़की थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके निर्देश पर जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है.
ये भी पढ़े- रांची: सड़कों पर बाइक की सवारी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी
छापेमारी अभियान में एसएसबी डी 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय, इंस्पेक्टर राजेश रजक, पुअनि हसरत जमाल, पुअनि शिवम राज सहित एसएसबी डी 26 बटालियन उलिहातू के सशत्र बल और जिला बल शामिल थे.