ETV Bharat / state

खूंटीः नक्सलियों के खिलाफ जंगलों में चलाया जा रहा अभियान, एक हथियार के साथ गिरफ्तार - खूंटी में पंडा हस्सा गिरफ्तार खबर

खूंटी पुलिस मरांग बुरु के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने पंडा हस्सा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किया है.

criminal arrested with arms in khunti
पंडा हस्सा गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:32 PM IST

खूंटी: नक्सलियों के खिलाफ मरांग बुरु के जंगलों में निकले अभियान के दौरान खूंटी पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं मिली, लेकिन जंगलों के छानबीन के दौरान जवानों को पंडा हस्सा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जंगल में दो नाली बंदूक लेकर घूम रहा था. उसी दौरान जंगलों में अभियान चला रहे जवानों को देख भागने लगा तो जवानों ने उसे खदेड़ पर पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पंडा हस्सा बताया जो मरांग बुरु गांव का ही रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं. अड़की थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके निर्देश पर जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है.

ये भी पढ़े- रांची: सड़कों पर बाइक की सवारी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी

छापेमारी अभियान में एसएसबी डी 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय, इंस्पेक्टर राजेश रजक, पुअनि हसरत जमाल, पुअनि शिवम राज सहित एसएसबी डी 26 बटालियन उलिहातू के सशत्र बल और जिला बल शामिल थे.

खूंटी: नक्सलियों के खिलाफ मरांग बुरु के जंगलों में निकले अभियान के दौरान खूंटी पुलिस को बहुत बड़ी उपलब्धि नहीं मिली, लेकिन जंगलों के छानबीन के दौरान जवानों को पंडा हस्सा को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जंगल में दो नाली बंदूक लेकर घूम रहा था. उसी दौरान जंगलों में अभियान चला रहे जवानों को देख भागने लगा तो जवानों ने उसे खदेड़ पर पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पंडा हस्सा बताया जो मरांग बुरु गांव का ही रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने हथियार बरामद किए हैं. अड़की थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके निर्देश पर जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है.

ये भी पढ़े- रांची: सड़कों पर बाइक की सवारी करते दिखे महेंद्र सिंह धोनी

छापेमारी अभियान में एसएसबी डी 26 बटालियन के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार उपाध्याय, इंस्पेक्टर राजेश रजक, पुअनि हसरत जमाल, पुअनि शिवम राज सहित एसएसबी डी 26 बटालियन उलिहातू के सशत्र बल और जिला बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.