खूंटी: अंधविश्वास के नाम पर 3 लोगों की बली चढ़ा दी गई. ये घटना खूंटी के सायको थाना अंतर्गत कूदा गांव से लापता एक ही परिवार के तीन लोगों के साथ हुई. 8 अक्टूबर से लापता स्कूली छात्रा सोमवारी पूर्ति, उसकी मां सुकरू पूर्ति और पिता बिरसा मुंडा का उसके घर से अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. मामले की जानकारी उसके परिजनों ने 12 अक्टूबर को पुलिस को दी, तब जाकर सायको पुलिस ने मामला दर्ज किया.
डीएसपी आशीष महली ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि घटना को 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर अंजाम दिया. गिरफ्तार सोमा मुंडा, रघु मुंडा और विश्राम मुंडा ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि मां, बेटी और उसके पिता डायन थे. इसलिए उसकी हत्या कर कूदा गांव से 3 किमी दूर रबा नदी के झरना किनारे हत्या कर शव को दफना दिया. इस घटना में 3 लोगों के अलावा दर्जनों अपराधी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें-बोकारो परिवहन कार्यालय में ऑनलाइन सिस्टम फेल, लोग बिचौलियों की मदद लेने को विवश
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि 8 अक्टूबर की रात घर से तीनों का अपहरण किया गया. इसके बाद सभी ने मिलकर तोनों (पारंपरिक हथियार) से काटकर सबकी हत्या कर दी. मामले का खुलासा तब हुआ जब एसपी आशुतोष शेखर की ओर से गठित विशेष टीम ने नामजद तीन अभियुक्तों को हिरासत में लिया. तब पूछताछ के दौरान घटनाक्रम का खुलासा हुआ.