ETV Bharat / state

हाथियों के झगड़े में छोटे हाथी की मौत, घटनास्थल के आसापास मौजूद है कई गजराज

खूंटी में एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई (Small Elephant died in Khunti). बताया जा रहा हाथियों के बीच आपसी झगड़े से छोटे हाथी की मौत हो गई. 10 दिनों के बीच खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में 2 हाथी की मौत हो गई.

Small Elephant died in Khunti
Small Elephant died in Khunti
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 8:45 PM IST

खूंटी: खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में 10 दिनों के भीतर दो हाथियों की मौत हो चुकी है (Small Elephant died in Khunti). 27 अक्टूबर की रात एक विशाल हाथी की मौत 11 हजार की करंट की चपेट में आने हो गई जबकि आज जिला के तोरपा थाना क्षेत्र के ईचा जंगल स्थित लूदामकेल गांव के पास एक छोटे जंगली हाथी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों के आपसी झगड़े के दौरान इस छोटे हाथी की मौत हो गयी है.

ये भी पढ़ें: रांची में करंट लगने से हाथी की मौत, 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

घटनास्थल पर हाथियों द्वारा झगड़ा करने के कारण आसपास के कई छोटे-छोटे पेड़ टूट गये हैं. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि अभी भी घटनास्थल के आसपास छह हाथियों का झुंड मौजूद है. घटना की सूचना पाकर गिरगा वन क्षेत्र के रेंजर सुरेंद्र कुमार सहित प्रवीण कुमार सिंह, नितेश केशरी, मनोज सिंह, दीपक मुंडू, संजय मुंडा, संजय साहू, अनिल मांझी आदि घटनास्थल पर पहुंचे.

अधिकारियों ने कहा कि शाम हो गई है और घटनास्थल जंगल के अंदर है. इसलिए सोमवार को मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद दफनाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि वाइल्डलाइफ की टीम को भी बुलाया गया है. गौरतलब है कि 27 अक्टूबर की रात तमाड़ के चोगाडीह बरवाडीह गांव के पास एक हाथी की मौत 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गई थी. मालूम हो कि खूंटी के तमाड़ थाना क्षेत्र में बीते 7 अक्टूबर को करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी (Elephant dies due to electric shock). हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दे दी.

खूंटी: खूंटी वन प्रमंडल क्षेत्र में 10 दिनों के भीतर दो हाथियों की मौत हो चुकी है (Small Elephant died in Khunti). 27 अक्टूबर की रात एक विशाल हाथी की मौत 11 हजार की करंट की चपेट में आने हो गई जबकि आज जिला के तोरपा थाना क्षेत्र के ईचा जंगल स्थित लूदामकेल गांव के पास एक छोटे जंगली हाथी की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि जंगली हाथियों के आपसी झगड़े के दौरान इस छोटे हाथी की मौत हो गयी है.

ये भी पढ़ें: रांची में करंट लगने से हाथी की मौत, 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हुआ हादसा

घटनास्थल पर हाथियों द्वारा झगड़ा करने के कारण आसपास के कई छोटे-छोटे पेड़ टूट गये हैं. वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि अभी भी घटनास्थल के आसपास छह हाथियों का झुंड मौजूद है. घटना की सूचना पाकर गिरगा वन क्षेत्र के रेंजर सुरेंद्र कुमार सहित प्रवीण कुमार सिंह, नितेश केशरी, मनोज सिंह, दीपक मुंडू, संजय मुंडा, संजय साहू, अनिल मांझी आदि घटनास्थल पर पहुंचे.

अधिकारियों ने कहा कि शाम हो गई है और घटनास्थल जंगल के अंदर है. इसलिए सोमवार को मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद दफनाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि वाइल्डलाइफ की टीम को भी बुलाया गया है. गौरतलब है कि 27 अक्टूबर की रात तमाड़ के चोगाडीह बरवाडीह गांव के पास एक हाथी की मौत 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से हो गई थी. मालूम हो कि खूंटी के तमाड़ थाना क्षेत्र में बीते 7 अक्टूबर को करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई थी (Elephant dies due to electric shock). हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दे दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.