खूंटीः खूंटी में छात्राओं से भरी ऑटो पलट (Auto full of girl students overturned in Khunti) गई है. इस घटना में सात छात्रायें घायल हो गईं. इसमें दो छात्राओं की गंभीर स्तिथि बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ऑटो लोयला स्कूल से 12वीं कक्षा की छात्राओं को लेकर जा रही थी.
यह भी पढ़ेंः सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, उजड़ गया पूरा परिवार
मिली जानकारी के अनुसार लोयला स्कूल से पढ़ाई खत्म कर एक ऑटो से 13 बच्चियां घर लौट रही थी. इसी दौरान बिरहु मोड़ के समीप अचानक एक जानवर आ गया. इससे ऑटो जानवर से टकरा कर पलट गई. लोयला स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाली अधिकतर छात्रायें कर्रा गांव की रहने वाली है. रोजाना ऑटो से आती जाती है.
शुक्रवार को भी सभी छात्राए स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. लेकिन सड़क हादसे की शिकार हो गई. घायल छात्राओं में कर्रा की रहने वाली सुशीला होरो, मोनिका बाखला, डूमरदगा कर्रा के रहने वाली सलोनी संगा, कर्रा के रहने वाली निकिता बरला, सिलादोन के रहने वाली बहालेन संगा, रेवा की रहने वाली अंजना कुमारी, नवकेल के रहने वाली निकिता होरो शामिल हैं. वहीं कर्रा के लोंगकेल के रहने वाले ऑटो ड्राइवर प्रदीप कुमार भी घायल हो गए हैं. इस सभी घायलों का इलाज खूंटी सदर अस्पताल में चल रहा है.