खूंटी: देश आजादी का 75 वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. पूरे देश मे आजादी के अमृत महोत्सव में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर असम राइफल्स के जवान तीन हजार किलोमीटर की बाइक यात्रा कर दिल्ली पहुचेंगे. अपनी यात्रा के दौरान ये जवान देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारवालों से मिलकर उनकी गौरव गाथा का स्मरण करेंगे. जवानों की ये बाइक यात्रा गुवाहाटी से शुरू होकर कोलकाता झारखंड के रास्ते दिल्ली पहुंचेगी. अपनी यात्रा के क्रम में असम राइफल्स के जवान खूंटी पहुंचे और दशम फॉल का दीदार किया.
ये भी पढ़ें- झारखंड में चक्रवात का असर, 21 सितंबर तक राज्य के सभी जिलों में बारिश की संभावना
दशम फॉल का खूबसूरत नजारा
लगातार बारिश से झारखंड में नदी और नाले पानी से भरे हुए हैं. ऐसे में दशम फॉल का नजारा भी देखते बन रहा है. फॉल की बेहद खूबसूरत जलधारा को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं. हालांकि बारिश के मौसम में बहुत कम लोग ही यहां पहुंचते हैं. दशम फॉल पहुंचे असम राइफल्स के जवानों ने इसकी खूबसरती की खूब प्रशंसा की है. फॉल पहुंचे कुछ दूसरे पर्यटक भी पानी की धारा को देखकर काफी उत्साहित दिखे, उन्होंने कहा कि काफी दिनों के बाद यहां ऐसी जलधारा देखने को मिल रही है जो काफी रोमांचक है.
बढ़ गया है खतरा
वहीं कुछ लोगों के मुताबिक बारिश के कारण नदियों में काफी पानी भर गया है. जिसका असर दशम जलप्रपात पर भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि पानी में काफी तेज धार है जिससे सचेत रहने की जरूरत है.