खूंटी: राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहली बार खूंटी का दौरा किया. जिले के फूदी स्थित निर्माणाधीन सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया. इसके साथ ही सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र के आवासीय परिसर का भी मुआयना किया. सहकारिता से जुड़े पदाधिकारियों और जिले के पदधिकारियों को निर्देश दिया कि इस साल अक्टूबर माह से पहले सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र का संपूर्ण निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि खूंटी के सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र से पूरे राज्य की सहकारिता गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाएगी और यह केंद्र राज्य स्तरीय सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र बनेगा. सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण का उद्देश्य है कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कृषि उत्पादों को ख्याति मिल सके. इसके साथ ही दीर्घकालीन योजना के तहत सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र में स्किल्ड और अनस्किल्ड कृषकों को और समाज के लोगों को प्रशिक्षित करना है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से उत्पन्न होने वाली विकट परिस्थिति को पटरी में लाने के लिए सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र खूंटी जिला के लिए सशक्त माध्यम बनेगा. यह केंद्र झारखंड के लिए माइलस्टोन साबित होगा.
ये भी देखें- धनबाद में मिले कोरोना के 2 और मरीज, झारखंड में कुल संख्या 156
झारखंड सहित खूंटी के लाह, इमली और करंज जैसे वनोत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाई जाएगी. मंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक 15-15 दिन में सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र के कार्यप्रगति की रिपोर्ट ली जाएगी ताकि जल्द से जल्द धरातल पर किसानों को इसका फायदा मिल सके.