खूंटी: रीमिक्स फॉल (Remix Fall) में इस साल अब तक 6 युवकों की डूबकर मौत हो चुकी है. रीमिक्स फॉल (Remix Fall) युवकों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है. यहां न तो डेंजर जोन का कोई साइन बोर्ड है और न ही पर्यटकों के लिए कोई सेफ्टी है. इस पर डीसी ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि जल्द ही रीमिक्स फॉल में सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- खूंटी के रीमिक्स फॉल में रांची के 2 छात्रों की मौत, 5 दिनों में 4 लोगों की जा चुकी है जान
क्या कहते हैं ग्रामीण
रीमिक्स फॉल (Remix Fall) में हो रही मौत के संबंध में ग्रामीण कहते हैं नदी के जिन हिस्सों में शहर से आये युवाओं की मौत हुई है, उस हिस्से से होकर गांव के लोग सामान्य तरीके से नदी पार करते हैं. लेकिन शहरी लोग तैरना नहीं जानते और नदी में नहाने का शौक पालकर नदी की गहराई में चले जाते हैं और उसे पार करने की कोशिश करते हैं, तो यह जानलेवा होगा ही. यह और भी खतरनाक तब हो जाता है, जब युवा नदी के किनारे शराब पीकर जोश में नदी पार करने और नदी की गहराईयों में छलांग लगाने लगते हैं.
पानी के अंदर है कई नुकीले बड़े-बड़े पत्थर
गांव के लोग बताते हैं कि मरने वाले युवकों ने जिस स्थान पर छलांग लगाया था, वहां पानी के अंदर कई नुकीले बड़े-बड़े पत्थर भी हैं. वहीं एक काई जमा फिसलनयुक्त स्थान है. जिस पर पैर रखते ही सैलानी फिसलकर गहरे पानी में डूब जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. गांव के डेमका मुंडा कहते हैं कि सैलानियों को यहां के खतरे को समझकर पानी में जाने से एहतियात बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- रांची के दो युवकों ने खूंटी में गंवाई जान, जानिए कैसे
रीमिक्स फॉल में नहीं है कोई साइन बोर्ड
रीमिक्स फॉल (Remix Fall) में न तो साइनेज है और न ही डेंजर जोन का कोई साइन बोर्ड है. इस पर्यटन स्थल में पर्यटक मित्रों की नियुक्ति के लिए ग्रामसभा ने आवेदन के साथ 16 लोगों का नाम बीडीओ कार्यालय में एक साल पहले जमा किया है, लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. यहां के लोगों को सेफ्टी जैकेट भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. इसके बावजूद पानी में डूबने वाले युवकों को ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर बचाने और शव निकालने का काम करते हैं.
डीसी ने की चिंता जाहिर
उपायुक्त शशि रंजन ने लगातार रीमिक्स फॉल (Remix Fall) पर घट रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि जल्द ही रीमिक्स फॉल में सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे और स्थानीय लोगों को पर्यटक मित्र के तौर पर जिम्मेवारियां दी जाएंगी. स्थानीय लोगों की मदद से फॉल में ग्रीन जोन, रेड जोन और डेंजर जोन को चिन्हित करने का भी कार्य किया जाएगा ताकि फॉल के खतरनाक इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही बंद हो और लोग सुरक्षित वापस घर लौट सके.
खूबसूरत रीमिक्स फॉल
बता दें कि खूबसूरत रीमिक्स फॉल (Remix Fall) प्रकृति का नायाब तोहफा है. दूर-दूर तक फैले बालू के मैदान और कलकल बहती कांची नदी और उसके चारों ओर सुंदर पहाड़ियों का दृश्य देखते ही बनता है. रीमिक्स फॉल का यह मनोहरी दृश्य और इस फॉल का रांची से करीब होना ही कारण है कि यहां हर दिन सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. रीमिक्स फॉल खूंटी के तिलमा पंचायत अंतर्गत दिरीगड़ा गांव के लिए वरदान साबित हुआ है. यह फॉल पूरे गांव को रोजगार मुहैया करा रहा है. यहां 10 से ज्यादा दुकानें खुल गई हैं. इसके अलावा पार्किंग समेत अन्य माध्यमों से लोगों को रोजगार मिल रहा है. यहां बोटिंग की भी अपार संभावना है.