खूंटी: प्रभारी एसडीओ जितेंद्र मुंडा के नेतृत्व में प्रशासन ने तोरपा कर्रा और रनिया इलाके में अभियान चलाकर अवैध खनन और परिवहन में लगे 8 हाइवा, एक ट्रैक्टर और पत्थर लदी एक ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-खूटी में खूलेआम बालू की लूट, धड़ल्ले से हो रही तस्करी
बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) ने बालू खनन पर रोक लगा रखी है, लेकिन खूंटी में आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है. कभी कभार प्रशासन कार्रवाई करता है लेकिन फिर अवैध गतिविधियां शुरू हो जाती हैं. तोरपा इलाके के छाता,कारो सहित कई नदियों से हर दिन बड़े पैमाने पर अवैध रूप से उत्खनन किया जाता रहा है. यह बालू खूंटी से रांची तक भेजा जा रहा है. रोजाना सैकड़ो ट्रक बालू की तस्करी की जा रही है.
जानकारों का कहना है कि तोरपा कर्रा रोड पर रोजाना दो सौ से अधिक बालू लोड गाड़ियां फर्राटे भरती हैं. बालू कारोबार से जुड़े लोग स्कॉट करते हुए बालू लदे वाहन को लेकर रांची तक जाते हैं. इससे सरकार को रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर खनन विभाग का कहना है कि बालू का अवैध खनन रोकने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अवैध बालू लदे कई वाहनों को जब्त किया गया है. हालांकि पूरे मामले पर एसडीओ ने दावा किया है कि इस बार जो कार्रवाई शुरू हुई है, उससे जल्द ही अवैध खनन पर रोक लगेगी.