खूंटी: जिला में अवैध लकड़ी तस्करी बढ़ती जा रही है. सायको इलाके में अवैध लकड़ी के परिवहन से आमजनों को अपनी जान गवानी पड़ रही है लेकिन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. रविवार देर रात अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने सायको थाना क्षेत्र के एदलडीह गांव के रहने वाले 22 वर्षीय इंद्र मुंडा को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गई (Illegal wood laden truck crushed man). घटना के बाद गांव वालों ने सायको पुलिस से अवैध लकड़ी तस्करी रोकने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: पाकुड़ में अवैध मांइनिंग के खिलाफ कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सायको थाना क्षेत्र के ऊबरु गांव में माघ पर्व मनाया जा रहा था. बड़ी संख्या में गांव के युवक युवतियां गाना बजा कर डांस कर रहे थे. इसी दौरान देर रात लगभग 12 साढ़े 12 बजे के बीच एक लकड़ी लदा ट्रक डांस कर रहे लोगों के बीच ट्रक घुस गया (Accident in Khunti). ट्रक देख भीड़ निकल गई लेकिन, इस बीच ट्रक ने इंद्र मुंडा रौंद दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सायको पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने अहले सुबह घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बीते 10 दिसंबर की देर रात को अवैध लकड़ी लदे ट्रक को अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी थी. इस आगजनी से लकड़ी समेत ट्रक जलकर खाख हो गया था. घटना अड़की और सायको थाना क्षेत्र के इलाके में घटी थी. अभी तक इस आगजनी कांड का खुलासा नहीं हो पाया है और रविवार देर रात अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने सायको के युवक को कुचल कर मार डाला. इधर सायको थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अवैध लकड़ी लदा ट्रक पुलिस के कब्जे में होगा.
खूंटी में अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने युवक को रौंदा, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग - Khunti News
खूंटी में अवैध लकड़ी की तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. इससे राजस्व को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही अवैध लकड़ी परिवहन आमजनों की जान पर बन आई है. इस बार अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया (Illegal wood laden truck crushed man).
खूंटी: जिला में अवैध लकड़ी तस्करी बढ़ती जा रही है. सायको इलाके में अवैध लकड़ी के परिवहन से आमजनों को अपनी जान गवानी पड़ रही है लेकिन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. रविवार देर रात अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने सायको थाना क्षेत्र के एदलडीह गांव के रहने वाले 22 वर्षीय इंद्र मुंडा को रौंद डाला जिससे उसकी मौत हो गई (Illegal wood laden truck crushed man). घटना के बाद गांव वालों ने सायको पुलिस से अवैध लकड़ी तस्करी रोकने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: पाकुड़ में अवैध मांइनिंग के खिलाफ कार्रवाई, एक दर्जन से अधिक वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार सायको थाना क्षेत्र के ऊबरु गांव में माघ पर्व मनाया जा रहा था. बड़ी संख्या में गांव के युवक युवतियां गाना बजा कर डांस कर रहे थे. इसी दौरान देर रात लगभग 12 साढ़े 12 बजे के बीच एक लकड़ी लदा ट्रक डांस कर रहे लोगों के बीच ट्रक घुस गया (Accident in Khunti). ट्रक देख भीड़ निकल गई लेकिन, इस बीच ट्रक ने इंद्र मुंडा रौंद दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने सायको पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने अहले सुबह घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बीते 10 दिसंबर की देर रात को अवैध लकड़ी लदे ट्रक को अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी थी. इस आगजनी से लकड़ी समेत ट्रक जलकर खाख हो गया था. घटना अड़की और सायको थाना क्षेत्र के इलाके में घटी थी. अभी तक इस आगजनी कांड का खुलासा नहीं हो पाया है और रविवार देर रात अवैध लकड़ी लदे ट्रक ने सायको के युवक को कुचल कर मार डाला. इधर सायको थाना प्रभारी नितेश कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अवैध लकड़ी लदा ट्रक पुलिस के कब्जे में होगा.