ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग का क्लर्क 14 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB की टीम ने चाय दुकान पर रंगे हाथों पकड़ा - ACB arrested Education Department clerk for taking bribe in Khunti

खूंटी के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का क्लर्क बसंत नायक 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी एक शिक्षक के आवेदन पर एसीबी की टीम ने की है.

ACB arrested Education Department clerk for taking bribe in Khunti
शिक्षा विभाग का क्लर्क 14 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 5:53 PM IST

खूंटी: जिले के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का क्लर्क बसंत नायक को एसीबी ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने उसे उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब वह चाय दुकान अमर कुमार नाम के पर शिक्षक से रिश्वत ले रहा था.

चाय दुकान पर रिश्वत लेते गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोढ़ा कर्रा के शिक्षक अमर कुमार ने एसीबी को एक आवेदन दिया था, जिसके माध्यम से उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर 2020 को बिना सूचना के वह विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे. इसके बाद उनके वेतन को स्थगित कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. 6 जनवरी 2021 को स्पष्टीकरण देने के लिए वह शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए, लेकिन वहां स्पष्टीकरण स्वीकार ना कर धमकी दी गई कि एक सप्ताह के भीतर 14 हजार रुपए दिया जाए, नहीं तो वरीय अधिकारियों से शिकायत कर उनको निलंबित करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान और चीन दोनों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना : जनरल नरवणे

शिक्षकों के साथ गाली गलौज करने का भी आरोप

मिली शिकायत की जांच के लिए एसीबी के पुलिस अवर निरीक्षक गुलाम शहीद अंसारी से जांच करवाई. जांच में शिकायत सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने 1/21 कांड दर्ज करते हुए अभियुक्त बसंत नायक को मंगलवार को चाय दुकान पर शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पांडेय कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षा पदाधिकारी से जिले के सभी शिक्षक परेशान थे. शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों को वेवजह परेशान करते थे. शिक्षकों ने उनपर कई बार गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया था.

खूंटी: जिले के शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का क्लर्क बसंत नायक को एसीबी ने 14 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने उसे उस वक्त रंगे हाथों पकड़ा, जब वह चाय दुकान अमर कुमार नाम के पर शिक्षक से रिश्वत ले रहा था.

चाय दुकान पर रिश्वत लेते गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोढ़ा कर्रा के शिक्षक अमर कुमार ने एसीबी को एक आवेदन दिया था, जिसके माध्यम से उन्होंने बताया था कि 30 दिसंबर 2020 को बिना सूचना के वह विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए थे. इसके बाद उनके वेतन को स्थगित कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी. 6 जनवरी 2021 को स्पष्टीकरण देने के लिए वह शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय गए, लेकिन वहां स्पष्टीकरण स्वीकार ना कर धमकी दी गई कि एक सप्ताह के भीतर 14 हजार रुपए दिया जाए, नहीं तो वरीय अधिकारियों से शिकायत कर उनको निलंबित करवा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पाकिस्तान और चीन दोनों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना : जनरल नरवणे

शिक्षकों के साथ गाली गलौज करने का भी आरोप

मिली शिकायत की जांच के लिए एसीबी के पुलिस अवर निरीक्षक गुलाम शहीद अंसारी से जांच करवाई. जांच में शिकायत सही पाया गया. इसके बाद एसीबी ने 1/21 कांड दर्ज करते हुए अभियुक्त बसंत नायक को मंगलवार को चाय दुकान पर शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी महेंद्र पांडेय कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षा पदाधिकारी से जिले के सभी शिक्षक परेशान थे. शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों को वेवजह परेशान करते थे. शिक्षकों ने उनपर कई बार गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.