ETV Bharat / state

खूंटीः बाइक नहीं लूट पाए, तो अपराधियों ने मार दी गोली, आरोपी फरार - खूंटी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

खूंटी में अपराधियों ने एक युवक से बाइक लूटने की कोशिश की और इसमें सफल नहीं हुए तो उसे गोली मार दी. युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है. थानेदार का कहना है कि यह मामला संदिग्ध लग रहा है.

criminals shot fired young man in khunti
खूंटी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 4:12 PM IST

खूंटी: शहर के तमाड़ मुख्य सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक लूटने की कोशिश की और सफल नहीं हुए तो युवक को गोली मार दी. युवक का नाम महेश सिंह है और उसके पैर में गोली लगी है. युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कमल के हुए आजसू के गंगा नारायण, बाबूलाल मरांडी ने कहा- सीएम रहते शिबू सोरेन की जो हुई थी दुर्गति, वही मंत्री रहते हुए मधुपुर में होगी

6 अपराधियों ने किया पीछा

घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने दोस्त मिट्ठू के साथ दशम फॉल गया था. बाइक से दोनों खूंटी लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 6 अपराधी उनका पीछा कर रहे थे, लेकिन इस बात की जानकारी दोनों को नहीं थी.

दोनों युवक जैसे ही खूंटी तमाड़ रोड के हितुटोला के पास पहुंचे तो एक बाइक सवार ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और लूटपाट की कोशिश की. महेश अपराधियों से भिड़ गया और इसी दौरान एक अपराधी ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल युवक ने फोन कर कुछ लोगों को वहां बुलाया. लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

थानेदार ने मामले को बताया संदिग्ध

दूसरी ओर खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो ने का कहना है कि यह मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है. उन्होंने कहा कि जब अपराधियों ने लूट के इरादे से गोली मारी तब उसके साथ लूटपाट क्यों नहीं हुई. युवक का दोस्त भी मौके से गायब है. पुलिस ने युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया है अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. इससे पहले 4 मार्च को भी शहर में पांच अपराधियों ने देर शाम हथियार के दम पर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में अब तक सभी आरोपी फरार हैं.

खूंटी: शहर के तमाड़ मुख्य सड़क पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक लूटने की कोशिश की और सफल नहीं हुए तो युवक को गोली मार दी. युवक का नाम महेश सिंह है और उसके पैर में गोली लगी है. युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: कमल के हुए आजसू के गंगा नारायण, बाबूलाल मरांडी ने कहा- सीएम रहते शिबू सोरेन की जो हुई थी दुर्गति, वही मंत्री रहते हुए मधुपुर में होगी

6 अपराधियों ने किया पीछा

घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने दोस्त मिट्ठू के साथ दशम फॉल गया था. बाइक से दोनों खूंटी लौट रहे थे. इसी दौरान दो बाइक पर सवार 6 अपराधी उनका पीछा कर रहे थे, लेकिन इस बात की जानकारी दोनों को नहीं थी.

दोनों युवक जैसे ही खूंटी तमाड़ रोड के हितुटोला के पास पहुंचे तो एक बाइक सवार ने ओवरटेक कर उन्हें रोका और लूटपाट की कोशिश की. महेश अपराधियों से भिड़ गया और इसी दौरान एक अपराधी ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घायल युवक ने फोन कर कुछ लोगों को वहां बुलाया. लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.

थानेदार ने मामले को बताया संदिग्ध

दूसरी ओर खूंटी थानेदार जयदीप टोप्पो ने का कहना है कि यह मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है. उन्होंने कहा कि जब अपराधियों ने लूट के इरादे से गोली मारी तब उसके साथ लूटपाट क्यों नहीं हुई. युवक का दोस्त भी मौके से गायब है. पुलिस ने युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया है अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. इससे पहले 4 मार्च को भी शहर में पांच अपराधियों ने देर शाम हथियार के दम पर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में अब तक सभी आरोपी फरार हैं.

Last Updated : Mar 22, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.