खूंटीः जिले के वन विभाग को लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, विभाग ने रनिया थाना क्षेत्र के महुआडीपा से एक ट्रक में तस्करी कर ले जाई जा रही लगभग 93 पीस सखुआ बोटा जब्त किया है. जब्त लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग चार लाख रुपये है.
ट्रक से लकड़ी की तस्करी
डीएफओ कुलदीप मीणा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक दस चक्का ट्रक से लकड़ी की तस्करी की जा रही है. सूचना पर आवश्यक कार्रवाई के लिए वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने रनिया थाना क्षेत्र के महुआडीपा टांगरकेला रोड पर छापेमारी कर दस चक्का ट्रक को पकड़ा.
इसे भी पढ़ें- ठेकेदार बन CBI इंस्पेक्टर ने घूसखोर अफसर को दबोचा, 10% मांग रहा था कमीशन
ट्रक चालक और खलासी फरार
वहीं, डीएफओ ने बताया कि छापेमारी टीम को देखकर ट्रक चालक और खलासी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. ट्रक को जब्त कर खूंटी वन प्रमंडल कार्यालय में लाया गया है. उन्होंने बताया कि ट्रक की जांच करने पर ट्रक में केमिकल प्रोडक्ट का कागजात पाया गया है, जिसकी आड़ में लकड़ी की तस्करी की जा रही थी. फिलहाल वन विभाग मामले की जांच कर रहा है. गाड़ी में कुछ कागजात पाए गए हैं.