ETV Bharat / state

भाकपा माओवादी के 5 सदस्य गिरफ्तार, कई सामान बरामद

खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.

5-cpi-maoist-arrested-in-khunti
गिरफ्तार माओवादी
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 9:34 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 9:57 PM IST

खूंटी: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादियों में मदिराय मुंडू, राम मुंडा उर्फ डॉक्टर, बिनसाय मुंडा, सनिका मुंडू उर्फ डोंडा और टेपा मुंडा उर्फ हाथीराम शामिल है.

जानकारी देते एसपी आशुतोष शेखर

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

मामले का खुलासा करते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार पांचों कुख्यात उग्रवादी भाकपा माओवादियों के सक्रिय सदस्य है. इनमें से 20-20 लाख के इनामी अमित मुंडा, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया और संतोष महतो उर्फ दिलीप दस्ते के माओवादी बताए गए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ माओवादी कुख्यात अमित मुंडा दस्ते के साथ जिवरी जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर खूंटी पुलिस ने भाकपा माओवादी रीजनल कमिटी के हार्डकोर माओवादी अमित मुंडा दस्ते के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढें-प्रभु भक्ति में कटती है अंगैया गांव के लोगों की जिंदगी, शराब का सेवन है वर्जित

कई साामान बरामद


पुलिस ने गिरफ्तार पांचों भाकपा माओवादियों के पास से माओवादी पर्चा, बैनर, बम बनाने का सामान, 3 डेटोनेटर, बूस्टर, सेफ्टी फ्यूज, हाई पावर बजर, टेस्टर, बैटरी कनेक्टर, 12 बैटरी, बाइक और इलेक्ट्रिक वायर समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादियों ने पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया है कि सितंबर महीने में खूंटी के बाजारटांड़ और कचहरी मैदान में उसने पोस्टरबाजी की थी, साथ ही जून-जुलाई महीने में स्थानीय युवकों को माओवादी संगठन में जोड़ने के लिए कई बैठकें भी आयोजित की थी.

खूंटी: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भाकपा माओवादी के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादियों में मदिराय मुंडू, राम मुंडा उर्फ डॉक्टर, बिनसाय मुंडा, सनिका मुंडू उर्फ डोंडा और टेपा मुंडा उर्फ हाथीराम शामिल है.

जानकारी देते एसपी आशुतोष शेखर

गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी

मामले का खुलासा करते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गिरफ्तार पांचों कुख्यात उग्रवादी भाकपा माओवादियों के सक्रिय सदस्य है. इनमें से 20-20 लाख के इनामी अमित मुंडा, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया और संतोष महतो उर्फ दिलीप दस्ते के माओवादी बताए गए हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ माओवादी कुख्यात अमित मुंडा दस्ते के साथ जिवरी जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं. इसी सूचना के आधार पर खूंटी पुलिस ने भाकपा माओवादी रीजनल कमिटी के हार्डकोर माओवादी अमित मुंडा दस्ते के 5 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढें-प्रभु भक्ति में कटती है अंगैया गांव के लोगों की जिंदगी, शराब का सेवन है वर्जित

कई साामान बरामद


पुलिस ने गिरफ्तार पांचों भाकपा माओवादियों के पास से माओवादी पर्चा, बैनर, बम बनाने का सामान, 3 डेटोनेटर, बूस्टर, सेफ्टी फ्यूज, हाई पावर बजर, टेस्टर, बैटरी कनेक्टर, 12 बैटरी, बाइक और इलेक्ट्रिक वायर समेत कई अन्य सामान बरामद किया है. गिरफ्तार भाकपा माओवादियों ने पुलिसिया पूछताछ में स्वीकार किया है कि सितंबर महीने में खूंटी के बाजारटांड़ और कचहरी मैदान में उसने पोस्टरबाजी की थी, साथ ही जून-जुलाई महीने में स्थानीय युवकों को माओवादी संगठन में जोड़ने के लिए कई बैठकें भी आयोजित की थी.

Last Updated : Nov 30, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.