ETV Bharat / state

खूंटीः नियारण पूर्ति हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व नक्सली समेत चार को दबोचा, चार आरोपी अभी गिरफ्त से दूर

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 8:43 PM IST

खूंटी में नियारण पूर्ति हत्याकांड का पुलिस ने तीन दिन में खुलासा कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक पूर्व नक्सली समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि हत्या की वारदात को पूर्व नक्सली भाकपा माओवादी संगठन का दुर्गन हस्सा पूर्ति और उसके सहयोगी फगुवा पूर्ति समेत कुल आठ लोगों ने अंजाम दिया था.

4 accused arrested of of Niyaran Purti murder case in khunti, crime news of khunti, 9 criminal arrested in khunti, खूंटी में नियारण पूर्ति हत्याकांड के 9 आरोपी गिरफ्तार, खूंटी में अपराध की खबरें, खूंटी में 9 अपराधी गिरफ्तार
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

खूंटी: पुलिस ने पूर्व नक्सली दुर्गन हस्सा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति में नियारण पूर्ति हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि हत्याकांड को पूर्व नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के दुर्गन हस्सा पूर्ति और उसके सहयोगी फगुवा पूर्ति समेत कुल आठ आरोपियों ने अंजाम दिया था. नियारण पूर्ति हत्याकांड में पुलिस ने दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

ट्रांसफार्मर को लेकर विवाद में की गई हत्या

इससे पहले एसपी को मिली सूचना पर डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में अड़की और सायको थाना की टीम ने रानी फॉल के जंगलों में छापेमारी कर पूर्व नक्सली दुर्गन हस्सा समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया था. एसपी आशुतोष शेखर ने नियारण पूर्ति हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बारूपीड़ी गांव में लगे ट्रांसफार्मर को लेकर लगातार गांव के लोगों से विवाद होता रहता था. नियारण पूर्ति गांव में लगे ट्रांसफार्मर से गांव की बिजली को काट दिया करता था, जिससे गांववासियों को परेशानी होती थी. इसी विवाद के कारण नियारण पूर्ति की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को आड़े हाथों लिया, मिस्फीका ने कहा- कोर्ट में गया मामला तो बदल लिया रंग

मामले में शामिल चार आरोपी गिरफ्त से दूर

एसपी के अनुसार, हत्यारों ने पुलिस के सामने जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि हत्याकांड को कुल आठ लोगों ने अंजाम दिया था, जिसमें शामिल दो नाबालिग, एक पूर्व नक्सली दुर्गन हस्सा और एक अन्य फगुआ पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चार अभी भी फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने दावा किया है जल्द ही फरार हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक अशोक सिंह की हत्या मामले में फैसला टला, 28 को होगी सुनवाई

कई मामले थे दर्ज

बता दें कि दुर्गन हस्सा पूर्ति के खिलाफ लगभग आधा दर्जन कांड मुरहू और सायको थाने में दर्ज है. जिसमें कुछ कांडों में दुर्गन फरार चल रहा था. दुर्गन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. नियारण पूर्ति हत्याकांड का खुलासा करने में डीएसपी अशीष महली, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास समेत सशत्र बल शामिल थे.

खूंटी: पुलिस ने पूर्व नक्सली दुर्गन हस्सा समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति में नियारण पूर्ति हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि हत्याकांड को पूर्व नक्सली भाकपा माओवादी संगठन के दुर्गन हस्सा पूर्ति और उसके सहयोगी फगुवा पूर्ति समेत कुल आठ आरोपियों ने अंजाम दिया था. नियारण पूर्ति हत्याकांड में पुलिस ने दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

ट्रांसफार्मर को लेकर विवाद में की गई हत्या

इससे पहले एसपी को मिली सूचना पर डीएसपी अशीष महली के नेतृत्व में अड़की और सायको थाना की टीम ने रानी फॉल के जंगलों में छापेमारी कर पूर्व नक्सली दुर्गन हस्सा समेत चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया था. एसपी आशुतोष शेखर ने नियारण पूर्ति हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि बारूपीड़ी गांव में लगे ट्रांसफार्मर को लेकर लगातार गांव के लोगों से विवाद होता रहता था. नियारण पूर्ति गांव में लगे ट्रांसफार्मर से गांव की बिजली को काट दिया करता था, जिससे गांववासियों को परेशानी होती थी. इसी विवाद के कारण नियारण पूर्ति की हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने विधायक इरफान अंसारी को आड़े हाथों लिया, मिस्फीका ने कहा- कोर्ट में गया मामला तो बदल लिया रंग

मामले में शामिल चार आरोपी गिरफ्त से दूर

एसपी के अनुसार, हत्यारों ने पुलिस के सामने जुर्म कुबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि हत्याकांड को कुल आठ लोगों ने अंजाम दिया था, जिसमें शामिल दो नाबालिग, एक पूर्व नक्सली दुर्गन हस्सा और एक अन्य फगुआ पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चार अभी भी फरार चल रहे हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने दावा किया है जल्द ही फरार हत्यारोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक अशोक सिंह की हत्या मामले में फैसला टला, 28 को होगी सुनवाई

कई मामले थे दर्ज

बता दें कि दुर्गन हस्सा पूर्ति के खिलाफ लगभग आधा दर्जन कांड मुरहू और सायको थाने में दर्ज है. जिसमें कुछ कांडों में दुर्गन फरार चल रहा था. दुर्गन की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. नियारण पूर्ति हत्याकांड का खुलासा करने में डीएसपी अशीष महली, थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा, अड़की थाना प्रभारी पंकज कुमार दास समेत सशत्र बल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.