खूंटीः जिले के मुरहू में बुधवार देर शाम विषाक्त भोजन खाने से 31 लोग बीमार पड़ गए हैं. जिसमें 14 बच्चे जबकि 17 बड़े बुजुर्ग शामिल हैं. विषाक्त भोजन खाने के 10 मिनट बाद ही सबने उल्टियां शुरू कर दी. लोगों को अचानक उल्टी होने से भगदड़ मच गयी लेकिन तत्काल लोग मुरहू अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मुरहू के गजगांव के हरिजन मोहल्ला में मुंडन पार्टी का आयोजन था. जहां आसपास के ग्रामीणों को दावत मिली थी. परिवार के साथ गांव वाले पार्टी खाने चले गए थे. नास्ते में पहले बुंदिया खाई उसके बाद चिकन, मटन एवं सब्जियों को मिलाकर सभी ने भोजन किया. भोजन करने के 10 से 15 मिनट के बाद लोगों ने उल्टियां शुरू कर दी. देर शाम लगभग आठ बजे अचानक लोग उल्टियां करने लगे. उसके बाद आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां से सभी को सदर अस्पताल भेज दिया गया. देर रात तक सभी का इलाज चला उसके बाद सुबह होते ही लोगों को आराम मिला. कुछ लोग अपने घर लौट गए जबकि कुछ लोगों का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बुंदिया खाने से फूड पॉइजनिंग हुआ होगा.