खूंटी: जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई है. तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तीनों घटना अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. पहली घटना मुरहू थाना क्षेत्र के सांडी गांव की है जहां रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान गोपाल कच्छप की हत्या डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. दूसरी घटना जानुमपीढ़ी की है जहां कोलेट हस्सा पूर्ति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. तीसरी घटना अड़की थाना क्षेत्र के बहम्बा गांव की है जहां कांडे मुंडा को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.
यह भी पढ़ें: झारखंड में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत, क्या अब सीएम हेमंत सोरेन माफी मांगेंगे?
जमीन नहीं दी तो उतार दिया मौत के घाट
जानकारी के अनुसार रिटायर्ड सीआईएसएफ जवान की हत्या उसके भाई के पोते शिवा कच्छप ने इसलिए कर दी क्योंकि वह खानदानी जमीन का एक टुकड़ा नहीं दे रहा था. कई दिनों से रिटायर्ड जवान के साथ शिवा का विवाद चल रहा था. जमीन को लेकर विवाद चल ही रहा था कि शिवा ने गोपाल कच्छप पर लाठी से हमला कर दिया और तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. दूसरी घटना में भी आपसी के चलते एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
दो मामलों में हुई गिरफ्तारी
तीसरी घटना अड़की क्षेत्र के बहम्बा की है. यहां भी हत्या का कारण आपसी विवाद सामने आया है. फिलहाल दो कांडों में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जबकि जानुमपीढ़ी में हुई हत्या का आरोपी फरार है. इधर, मुरहू थानेदार विक्रांत कुमार और अड़की थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही कांडों का खुलासा कर दिया जाएगा.