ETV Bharat / state

खूंटी में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में मिले 203 नए संक्रमित मरीज, 19 स्थानों को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित - खूंटी में मिले 203 नए संक्रमित मरीज

खूंटी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. लगातार दूसरे दिन जिले में दो सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं. सोमवार को कोरोना वायरस से 214 नए संक्रमित मिले थे तो वहीं मंगलवार को जिले में 203 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.

203 corona patients found in khunti
सदर अस्पताल खूंटी
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:55 AM IST

खूंटी: जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. मंगलवार को 203 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक 166 संक्रमित मरीज खूंटी प्रखंड से मिले हैं. इसके साथ ही मुरहू प्रखंड से 5, अड़की से 14, तोरपा से 3 और कर्रा से 15 मरीज शामिल हैं. मंगलवार को 203 मरीज मिलने के बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,154 पहुंच गई है. 22 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,426 हो गई है. जबकि ठीक होने वालों की संख्या 2,260 हो गई है. सक्रिय मरीजों में 633 पुरुष और 521 महिलाएं शामिल है.

ये भी पढ़ें- झारखंड: 24 घंटे में 4,969 नए कोरोना केस मिले, 45 लोगों ने गंवाई जान; रिकवरी रेट गिरकर 79.84% पर पहुंचा

लोगों को किया कोरोना जांच

मंगलवार को 594 लोगों की आरटीपीसीआर जांच, 400 लोगों की ट्रूनेट टेस्ट और 97 लोगों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट की गई है. जिले में कोरोना का पॉजिटिव दर 2.47 प्रतिशत हो गई है. जबकि रिकवरी दर भी घटकर 65.97 प्रतिशत हो गई है.

19 स्थानों को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपात बैठक में अनुमंडल दंडाधिकारी हेमंत सती निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संबंधित क्षेत्र के 19 चिन्हित स्थानों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इनमें से कर्रा के बिरदा, कर्रा मुख्यालय के चार इलाके, झपरा, लोधमा, कौशांबी, लोयनकेल, सवारी गांव, खूंटी के डहुगुटु, पिपरातोली, एसपी आवास कमंता, मुरही ग्राम, मुरहू के डूडरी, मुरहू मुख्यालय, रनिया के बेलसियागढ़, सर्बो और पिडुंग को एपिक सेंटर मानते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है. उक्त जोन की परिधि में एक स्थान पर किसी भी प्रकार का छोटा या बड़ा जमावड़ा या समूह बनाना प्रतिबंधत रहेगा. इन इलाकों में धार्मिक स्थल में संपूर्ण गतिविधियां बंद रहेगी.

जिला प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम
जिला में डेडिकेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर 8294549648, 7480014840 जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने एक रिलीज जारी कर बताया कि किसी की मृत्यु होने पर इंसिडेंट कमांडर कंट्रोल रूम में सूचना देंगे. कंट्रोल रूम में डेड बॉडी डिस्पोजल टीम का प्रभारी नगर पंचायत के कार्यपालक आशीष कुमार को बनाया गया है.

खूंटी: जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. मंगलवार को 203 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे अधिक 166 संक्रमित मरीज खूंटी प्रखंड से मिले हैं. इसके साथ ही मुरहू प्रखंड से 5, अड़की से 14, तोरपा से 3 और कर्रा से 15 मरीज शामिल हैं. मंगलवार को 203 मरीज मिलने के बाद जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,154 पहुंच गई है. 22 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,426 हो गई है. जबकि ठीक होने वालों की संख्या 2,260 हो गई है. सक्रिय मरीजों में 633 पुरुष और 521 महिलाएं शामिल है.

ये भी पढ़ें- झारखंड: 24 घंटे में 4,969 नए कोरोना केस मिले, 45 लोगों ने गंवाई जान; रिकवरी रेट गिरकर 79.84% पर पहुंचा

लोगों को किया कोरोना जांच

मंगलवार को 594 लोगों की आरटीपीसीआर जांच, 400 लोगों की ट्रूनेट टेस्ट और 97 लोगों की रैपिड एंटीजेन टेस्ट की गई है. जिले में कोरोना का पॉजिटिव दर 2.47 प्रतिशत हो गई है. जबकि रिकवरी दर भी घटकर 65.97 प्रतिशत हो गई है.

19 स्थानों को किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
जिले के विभिन्न प्रखंडों में कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आपात बैठक में अनुमंडल दंडाधिकारी हेमंत सती निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत संबंधित क्षेत्र के 19 चिन्हित स्थानों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इनमें से कर्रा के बिरदा, कर्रा मुख्यालय के चार इलाके, झपरा, लोधमा, कौशांबी, लोयनकेल, सवारी गांव, खूंटी के डहुगुटु, पिपरातोली, एसपी आवास कमंता, मुरही ग्राम, मुरहू के डूडरी, मुरहू मुख्यालय, रनिया के बेलसियागढ़, सर्बो और पिडुंग को एपिक सेंटर मानते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया है. उक्त जोन की परिधि में एक स्थान पर किसी भी प्रकार का छोटा या बड़ा जमावड़ा या समूह बनाना प्रतिबंधत रहेगा. इन इलाकों में धार्मिक स्थल में संपूर्ण गतिविधियां बंद रहेगी.

जिला प्रशासन ने बनाया कंट्रोल रूम
जिला में डेडिकेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है. इसके अलावा प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर 8294549648, 7480014840 जारी किए हैं. जिला प्रशासन ने एक रिलीज जारी कर बताया कि किसी की मृत्यु होने पर इंसिडेंट कमांडर कंट्रोल रूम में सूचना देंगे. कंट्रोल रूम में डेड बॉडी डिस्पोजल टीम का प्रभारी नगर पंचायत के कार्यपालक आशीष कुमार को बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.