ETV Bharat / state

खूंटी: PLFI के 2 नक्सली गिरफ्तार, दिवाली की रात दहशत फैलाने का था मंसूबा - खूंटी में नक्सली

नक्सलियों का दस्ता डुडरी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. सूचना पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व डीएसपी अशीष महली कर रहे थे. डीएसपी की टीम ने डुडरी इलाके को घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को खदेड़ कर पकड़ा.

2 Naxalites of PLFI arrested in Khunt
PLFI के 2 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:01 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 5:55 PM IST

खूंटी: दिवाली की रात नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन खूंटी पुलिस ने उनके नापाक मंसूबे को नेस्तनाबूद कर दिया. पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते के 2 नक्सली सदस्य हथियार के साथ डुडरी इलाके में दहशत फैलाने के लिए पहुंचे थे. इसके साथ ही नक्सलियों के इरादे किसी व्यवसाई से लेवी वसूलना और कांड को अंजाम देने की योजना थी, लेकिन एसपी आशुतोष शेखर को मिले सूचना पर एसपी की टीम ने घटना होने से रोक दिया.

देखें पूरी खबर

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों का दस्ता डुडरी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. सूचना पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व डीएसपी अशीष महली कर रहे थे. डीएसपी की टीम ने डुडरी इलाके को घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को खदेड़ कर पकड़ा. जिसके पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और संगठन के दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वो इलाके में दहशत फैलाने पहुंचे थे, जिससे नक्सलियों का वर्चस्व इलाके में बना रहे और वो आसानी से लेवी वसूल सकें.

ये भी पढ़ें- भगवान बिरसा की जीवनी लोगों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, 15 नवंबर को पुराने जेल में बने स्मृति पार्क का होगा उद्घाटन

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते का सक्रिय नक्सली है और जिदन के इशारे पर क्षेत्र में लेवी वसूलना, कांड को अंजाम देना इनका मुख्य काम रहा है. एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण दिवाली जिलेवासी मनाएंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जंगलों से लेकर सड़कों पर पुलिस और पारा मिलिट्री के जवानों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जल्द ही संगठन के शीर्ष नक्सली पुलिस हिरासत में होंगे.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते का सामु नाग उर्फ तुयु और लिपि मुंडरी को पुलिस ने हथियार, कारतूस और संगठन का बैनर पोस्टर और पम्पलेट बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली सामु के खिलाफ मुरहू और खूंटी थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. नक्सलियों से पुलिस ने 9 MM की एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस,संगठन का 11 पर्चा, 10 पीस लेवी की रसीद, एक बाइक, चार मोबाइल और एक कॉपी बरामद की है.

खूंटी: दिवाली की रात नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन खूंटी पुलिस ने उनके नापाक मंसूबे को नेस्तनाबूद कर दिया. पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते के 2 नक्सली सदस्य हथियार के साथ डुडरी इलाके में दहशत फैलाने के लिए पहुंचे थे. इसके साथ ही नक्सलियों के इरादे किसी व्यवसाई से लेवी वसूलना और कांड को अंजाम देने की योजना थी, लेकिन एसपी आशुतोष शेखर को मिले सूचना पर एसपी की टीम ने घटना होने से रोक दिया.

देखें पूरी खबर

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों का दस्ता डुडरी इलाके में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है. सूचना पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व डीएसपी अशीष महली कर रहे थे. डीएसपी की टीम ने डुडरी इलाके को घेराबंदी कर दोनों नक्सलियों को खदेड़ कर पकड़ा. जिसके पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस और संगठन के दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि वो इलाके में दहशत फैलाने पहुंचे थे, जिससे नक्सलियों का वर्चस्व इलाके में बना रहे और वो आसानी से लेवी वसूल सकें.

ये भी पढ़ें- भगवान बिरसा की जीवनी लोगों के लिए बनेगा प्रेरणा स्रोत, 15 नवंबर को पुराने जेल में बने स्मृति पार्क का होगा उद्घाटन

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते का सक्रिय नक्सली है और जिदन के इशारे पर क्षेत्र में लेवी वसूलना, कांड को अंजाम देना इनका मुख्य काम रहा है. एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण दिवाली जिलेवासी मनाएंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर जंगलों से लेकर सड़कों पर पुलिस और पारा मिलिट्री के जवानों को लगाया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. जल्द ही संगठन के शीर्ष नक्सली पुलिस हिरासत में होंगे.

प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर जिदन गुड़िया दस्ते का सामु नाग उर्फ तुयु और लिपि मुंडरी को पुलिस ने हथियार, कारतूस और संगठन का बैनर पोस्टर और पम्पलेट बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सली सामु के खिलाफ मुरहू और खूंटी थाने में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. नक्सलियों से पुलिस ने 9 MM की एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस,संगठन का 11 पर्चा, 10 पीस लेवी की रसीद, एक बाइक, चार मोबाइल और एक कॉपी बरामद की है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.