खूंटी: जिले में हल्की बारिश के साथ हुए वज्रपात से शुक्रवार को एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक ही परिवार के अन्य पांच लोग घायल हो गए.
घटना खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र के सोकोय गांव की है. जहां शुक्रवार की शाम एक परिवार के सभी 6 लोग अपने घर के सामने कटहल के पेड़ के नीचे बैठे थे. उसी दौरान अचानक हल्का बूंदा-बूंदी के साथ वज्रपात हो गई. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना हॉटस्पॉट एरिया हिंदपीढ़ी के लिए सीएम ने भेजी खाद्य सामग्री, 8 हजार घरों तक पहुंचेगा पैकेट
आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं.