जामताड़ा: क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक युवक चकमा देकर फरार हो गया. युवक दुलाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन था. क्वॉरेंटाइन सेंटर से संदिग्ध के भागने की घटना को लेकर स्वास्थ्य महकमा और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमा में मचा हड़कंप
दुलाडीह के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया एक युवक अधिकारियों को चकमा देकर वहां से भाग निकला. इसकी भनक किसी को नहीं लगी. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर तैनात सुरक्षा गार्ड और पदाधिकारियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी. क्वॉरेंटाइन सेंटर से युवक के गायब होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे खोज निकालने को लेकर कार्रवाई शुरू हुई. जिसके बाद पुलिस विभाग की टीम ने जामताड़ा-दुमका रोड के पर्वत विहार स्थित उसके घर से खोज निकाला और उसे कोविड-19 अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया.
दिल्ली से जामताड़ा पहुंचा था युवक
जानकारी के अनुसार क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने वाला युवक दिल्ली से जामताड़ा पहुंचा था. युवक जामताड़ा का ही रहने वाला है और दिल्ली में मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पहले ही वह दिल्ली से जामताड़ा पहुंचा था जिसके बाद उसे दुलाडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया था.
कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक ने दी जानकारी
क्वॉरेंटाइन सेंटर से युवक के भागने की घटना के बारे में जानकारी देते हुए कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि क्वॉरेंटाइन किया गया युवक दिल्ली से जामताड़ा पहुंचा था. जिसे दुलाडीह क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. गुरुवार को सुबह युवक ने सभी को चकमा देकर भाग निकला था. जिसे बाद में कार्रवाई करते हुए उसके घर से लाकर कोविड-19 अस्पताल में रखा गया है. डॉक्टर ने बताया कि युवक में कोरोना संबंधित कोई लक्षण नहीं है, इसके बावजूद उसका सैंपल जांच के लिए धनबाद भेजा जाएगा. बता दें कि क्वॉरेंटाइन किए गए युवक के भाग जाने की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है. इससे पहले भी सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से एक मरीज के फरार हो चुका है, इस तरह की यह दूसरी घटना है.