ETV Bharat / state

जामताड़ा: जल जीवन मिशन को लेकर कार्यशाला का आयोजन, 2024 तक खत्म होगी पानी की शिकायत - जामताड़ा जल समस्या न्यूज

जल जीवन मिशन को लेकर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन. जिसमें जल जीवन मिशन के उद्देश्य और 2024 तक सभी के घरों में जल पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर की गई चर्चा.

Water Life Mission District Level Workshop
जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 3:23 PM IST

जामताड़ा: शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से जल जीवन मिशन को लेकर जिला समाहारणालय परिसर एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, यूनिसेफ के कुमार प्रेमचंद्र, कृष्णा कुमार, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

दी गई विस्तृत जानकारी

कार्यशाला में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन और साल 2024 तक सभी परिवारों को जल मुहैया कराने पर चर्चा की गई. उप विकास आयुक्त ने कहा कि कार्यशाला में जल जीवन मिशन के उद्देश्य और एक्शन प्लान के बारे में सभी संबंधित लोगों को अवगत कराया गया और उन्हें इस मिशन को जन आंदोलन के रूप में धरातल पर उतारने के लिए मोटिवेट किया गया. साथ ही साथ ये भी कहा गया कि अब गांव में ही जल सहिया द्वारा बनाए गए नजरी नक्शा के माध्यम से योजना का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि क्षेत्र पर असर, जानिए किसानों की परेशानियां

लिया गया संकल्प
कार्यशाला में जल जीवन मिशन के सफल संचालन के लिए 2024 तक सभी के घरों में जल उपलब्ध कराने को लेकर संकल्प लिया गया. जिले के उप विकास आयुक्त ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई.
झारखंड सरकार द्वारा 2024 तक जामताड़ा जिले के सभी गांव और शहर के घरों में जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे लेकर जल जीवन मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जिसकी सफलता को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

जामताड़ा: शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से जल जीवन मिशन को लेकर जिला समाहारणालय परिसर एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में जिलास्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, यूनिसेफ के कुमार प्रेमचंद्र, कृष्णा कुमार, जिप अध्यक्ष दीपिका बेसरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

दी गई विस्तृत जानकारी

कार्यशाला में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन और साल 2024 तक सभी परिवारों को जल मुहैया कराने पर चर्चा की गई. उप विकास आयुक्त ने कहा कि कार्यशाला में जल जीवन मिशन के उद्देश्य और एक्शन प्लान के बारे में सभी संबंधित लोगों को अवगत कराया गया और उन्हें इस मिशन को जन आंदोलन के रूप में धरातल पर उतारने के लिए मोटिवेट किया गया. साथ ही साथ ये भी कहा गया कि अब गांव में ही जल सहिया द्वारा बनाए गए नजरी नक्शा के माध्यम से योजना का संचालन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से कृषि क्षेत्र पर असर, जानिए किसानों की परेशानियां

लिया गया संकल्प
कार्यशाला में जल जीवन मिशन के सफल संचालन के लिए 2024 तक सभी के घरों में जल उपलब्ध कराने को लेकर संकल्प लिया गया. जिले के उप विकास आयुक्त ने कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी पदाधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई.
झारखंड सरकार द्वारा 2024 तक जामताड़ा जिले के सभी गांव और शहर के घरों में जल पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसे लेकर जल जीवन मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जिसकी सफलता को लेकर जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.