ETV Bharat / state

जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा - ईटीवी भारत न्यूज

जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी और तीन लोग जख्मी हुए हैं. सदर थाना क्षेत्र में टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गयी, जिससे ये हादसा हुआ.

Woman died in vehicle accident due to tyre burst in Jamtara
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 19, 2023, 9:25 PM IST

Updated : May 19, 2023, 9:33 PM IST

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: जिला में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर चलते चलते एक वाहन का टायर ब्लास्ट हो गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

जामताड़ा में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सदर थाना के सुपायडीह गांव के पास गोविंदपुर साहिबगंज मेन रोड पर बोलेरो में सवार एक परिवार सिंदरी से अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस गोड्डा लौट रहे थे. इसी दौरान सुपायडीह गांव के पास जैसे ही पहुंचे सड़क पर चलते चलते गाड़ी का अगला चक्का अचानक ब्लास्ट हो गया. गाड़ी का टायर फटने से चालक का नियंत्रण नहीं रहा और गाड़ी सड़क के किनारे पलट गयी. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में एक बच्ची भी शामिल है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिसः दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में सवार सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया. जामताड़ा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम अंजू सीना बताया जा रहा है जबकि घायलों में नवीन मालतो, विवा मालतो और आरशी नामक बच्ची शामिल है. का नाम बताया गया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार नवीन मालतो आईआरबी का जवान है. वो अपनी पत्नी, भतीजी और मां को लेकर सिंदरी में अपनी दीदी से मिलकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में हादसे के शिकार हुआ और उसकी मां की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में उनकी पत्नी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

देखें पूरी खबर

जामताड़ा: जिला में सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क पर चलते चलते एक वाहन का टायर ब्लास्ट हो गया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

जामताड़ा में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सदर थाना के सुपायडीह गांव के पास गोविंदपुर साहिबगंज मेन रोड पर बोलेरो में सवार एक परिवार सिंदरी से अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस गोड्डा लौट रहे थे. इसी दौरान सुपायडीह गांव के पास जैसे ही पहुंचे सड़क पर चलते चलते गाड़ी का अगला चक्का अचानक ब्लास्ट हो गया. गाड़ी का टायर फटने से चालक का नियंत्रण नहीं रहा और गाड़ी सड़क के किनारे पलट गयी. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों में एक बच्ची भी शामिल है.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिसः दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में सवार सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया. जामताड़ा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक का नाम अंजू सीना बताया जा रहा है जबकि घायलों में नवीन मालतो, विवा मालतो और आरशी नामक बच्ची शामिल है. का नाम बताया गया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार नवीन मालतो आईआरबी का जवान है. वो अपनी पत्नी, भतीजी और मां को लेकर सिंदरी में अपनी दीदी से मिलकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में हादसे के शिकार हुआ और उसकी मां की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में उनकी पत्नी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : May 19, 2023, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.