जामताड़ा: जिले के बांदरचुआ गांव के ग्रामीण पानी की समस्याओं से सालों से जूझ रहे हैं. गांव में बने पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा बनाए गए लाखों की जलापूर्ति योजना भी फेल हो गई है. गांव में पानी की किल्लत इतनी है कि हाहाकार मचा हुआ है.
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी और जल संकट को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं. बांदरचुआ गांव में चापाकल खराब पड़ा हुआ है. इस इलाके के सभी नदी-तालाब भी सूख गए हैं. ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत जो भी जल मीनार बनाए गए हैं वह भी बेकार पड़ा हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन तक जलापूर्ति योजना सही तरीके से चला लेकिन अब यह खराब पड़ा हुआ है. इस मामले में बीडीओ का कहना है कि उन्हें ग्रामीणों की समस्या के बारे में पता नहीं है. हालांकि उन्होंने ये जरुर कहा कि अगर क्षेत्र में चापाकल खराब हैं तो उन्हें जल्द ठीक करा दिया जाएगा.