ETV Bharat / state

जामताड़ा में मतदाताओं को नहीं डालने दिया गया वोट, हंगामे के बाद बैकफुट पर आया प्रशासन

बूथ में मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को मतदान पर्ची और वोटर आईडी कार्ड में दिए गए एपिक नंबर में भिन्नता रहने के कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया. घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद मतदान से वंचित होने के कारण परेशान मतदाताओं ने हंगामा कर दिया.

author img

By

Published : May 19, 2019, 6:07 PM IST

जामताड़ा में मतदाताओं को नहीं डालने दिया गया वोट

जामताड़ा: जिले में लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान मतदाता पर्ची और वोटर आईडी कार्ड का ऐपिक नंबर नहीं मिला. इससे कई मतदाता मतदान नहीं कर पाए. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

घटना जामताड़ा रेड रेड क्रॉस भवन में बनाए गए बूथ की है. बूथ में मतदान करने पहुंचे मतदाता अपनी पर्ची लेकर लाइन पर खड़े थे. कई मतदाताओं की मतदान पर्ची और वोटर आईडी कार्ड में दिए गए एपिक नंबर में भिन्नता रहने के कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया. घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद मतदान से वंचित होने के कारण परेशान मतदाताओं ने हंगामा कर दिया.

हंगामे के बाद आश्वासन मिलने पर मतदाता शांत हुए. जिसके बाद उनसे वोट दिलाया गया. पीड़ित मतदाताओं का कहना है कि उनके परिचय पत्र में वोटर पर्ची दी गई, जिसमें उनका नाम भी है. वहीं, पर्ची में दिए गए एपिक नंबर में भिन्नता है. जबकि उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें वोट करने से रोक दिया गया. वहीं, बीएलओ का कहना है कि मतदाता पर्ची जो दी गई, उसमें कोई गलती नहीं है.

जामताड़ा: जिले में लोकसभा चुनाव मतदान के दौरान मतदाता पर्ची और वोटर आईडी कार्ड का ऐपिक नंबर नहीं मिला. इससे कई मतदाता मतदान नहीं कर पाए. इसके बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

घटना जामताड़ा रेड रेड क्रॉस भवन में बनाए गए बूथ की है. बूथ में मतदान करने पहुंचे मतदाता अपनी पर्ची लेकर लाइन पर खड़े थे. कई मतदाताओं की मतदान पर्ची और वोटर आईडी कार्ड में दिए गए एपिक नंबर में भिन्नता रहने के कारण उन्हें मतदान नहीं करने दिया गया. घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद मतदान से वंचित होने के कारण परेशान मतदाताओं ने हंगामा कर दिया.

हंगामे के बाद आश्वासन मिलने पर मतदाता शांत हुए. जिसके बाद उनसे वोट दिलाया गया. पीड़ित मतदाताओं का कहना है कि उनके परिचय पत्र में वोटर पर्ची दी गई, जिसमें उनका नाम भी है. वहीं, पर्ची में दिए गए एपिक नंबर में भिन्नता है. जबकि उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है. इसके बावजूद उन्हें वोट करने से रोक दिया गया. वहीं, बीएलओ का कहना है कि मतदाता पर्ची जो दी गई, उसमें कोई गलती नहीं है.

Intro:जामताड़ा में लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान मतदाता पर्ची और वोटर आईडी कार्ड की ऐपिक नंबर से नहीं मिलने पर मतदान से वंचित मतदाताओं ने काटा बवाल।


Body:घटना जामताड़ा रेड रेड क्रॉस भवन में बनाए गए बूथ की है। बूथ में मतदान करने पहुंचे मतदाता अपने पर्ची लेकर लाइन पर खड़े थे ।कई मतदाता का मतदान पर्ची और वोटर आईडी कार्ड में दिए गए एपिक नंबर में भिन्नता रहने के कारण उन्हें मतदान करने से वंचित किया गया। घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद मतदान से वंचित होने के कारण परेशान मतदाताओं ने बवाल और हंगामा खड़ा कर दिया ।काफी तू तू मैं मैं बाद आश्वासन मिलने के बाद मतदाता शांत हुए और बाद में वोट देने का अधिकार दिया गया। पीड़ित मतदाता का कहना था कि उनका परिचय में वोटर पर्ची दिया गया जिसमें उनका नाम भी है फोटो भी अलग है लेकिन दिए गए एपिक नंबर में भिन्नता अंतर है और जबकि उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज है ।बावजूद इसके वोट करने से वंचित किया गया ।घंटों लाइन में रखा गया। जबकि बीएलओ का कहना था कि मतदाता पर्ची जो दिया गया था ।वह मतदाता को उपलब्ध कराया गया है इसमें कोई गलती नहीं है।
बाईट परेशान मतदाता एवं बीएलओ


Conclusion:काफी मशक्कत एवं हंगामे के बाद मतदान से वंचित परेशान इन मतदाताओं को मतदान करने का अधिकार दिया गया ।तब जाकर मामला कहीं शांत हुआ।
संजय तिवारी ईटीवी भारत जामताड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.