जामताड़ा में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर जिला उपायुक्त जटाशंकर चौधरी काफी सक्रिय हो गये हैं. साथ ही मतदाना के प्रति जागरूकता पैदा करने को लेकर 'जागो जामताड़ा' अभियान की शुरुआत की. उपायुक्त ने होटल संचालक, बस मालिक, स्वयंसेवी संस्था, बुद्धिजीवी, व्यवसायियों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की.
उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने जागो जामताड़ा अभियान शुभारंभ किए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत सभी होटलों और बस मालिक, प्रतिष्ठानों में बैनर होर्डिंग पोस्टर लगाया जाएगा. साथ ही साथ पर्चा का वितरण किया जाएगा. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो.
बता दें कि आगामी19 मई को जामताड़ा में वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव के इस महापर्व को सफल बनाने और शत-प्रतिशत मतदान हो सके, इसको लेकर जामताड़ा में काफी जोर शोर से तैयारी की जा रही है. व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.