ETV Bharat / state

जामताड़ा: लॉकडाउन में राहत मिलते ही कोरोना नियमों का उल्लंघन, उड़ रहीं खुलेआम धज्जियां - Permission to open shop in Jamtara

जामताड़ा में लॉकडाउन नियमों में राहत मिलते ही बाजारों में लोग कोरोना को लेकर बेखौफ दिखे. बाजारों में काफी भीड़ देखी गई. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का धज्जियां उड़ाते दिखे.

There is no fear of Corona in Jamtara. As soon as the exemption was given, the rules were flouted
जामताड़ा में कोरोना का खौफ नहीं. छूट मिलते ही उड़ी नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 5:58 PM IST

जामताड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद प्रशासन ने अनलॉक 0.1 के तहत राहत दी है. जिसके बाद जिले के बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही कोरोना नियमों का पालन हो रहा है. ऐसे में संक्रमण के फिर से बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है.

जामताड़ा में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के 41 दिन बाद अनलॉक हुआ पलामू, बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़

झारखंड में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद लॉकडाउन नियमों में राहत देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत जिले में दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. प्रशासन के फैसले के बाद जिले के बाजार में पहले की तरह ही भीड़भाड़ देखी गई.

सरकार के फैसले का स्वागत

लॉकडाउन में छूट के सरकार के फैसले का व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा वे नियमों का पालन करते हुए अपना व्यापार करेंगे. व्यवयायियों ने बाजार में बढ़ रही भीड़ पर भी चिंता जतायी है.

नियमों में छूट मिलते ही बाजार पहुंचे लोगों में कोरोना का खौफ नहीं दिखा. लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गए. दुकानों में भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. लोगों की लापरवाही को देखते हुए समाजसेवियों ने चिंता जाहिर की है. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है.

जामताड़ा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद प्रशासन ने अनलॉक 0.1 के तहत राहत दी है. जिसके बाद जिले के बाजारों में लोगों की भीड़ देखी गई. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही कोरोना नियमों का पालन हो रहा है. ऐसे में संक्रमण के फिर से बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है.

जामताड़ा में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के 41 दिन बाद अनलॉक हुआ पलामू, बाजारों में खरीदारों की उमड़ी भीड़

झारखंड में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद लॉकडाउन नियमों में राहत देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिसके तहत जिले में दोपहर 2 बजे तक सभी दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. प्रशासन के फैसले के बाद जिले के बाजार में पहले की तरह ही भीड़भाड़ देखी गई.

सरकार के फैसले का स्वागत

लॉकडाउन में छूट के सरकार के फैसले का व्यापारी वर्ग ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा वे नियमों का पालन करते हुए अपना व्यापार करेंगे. व्यवयायियों ने बाजार में बढ़ रही भीड़ पर भी चिंता जतायी है.

नियमों में छूट मिलते ही बाजार पहुंचे लोगों में कोरोना का खौफ नहीं दिखा. लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गए. दुकानों में भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. लोगों की लापरवाही को देखते हुए समाजसेवियों ने चिंता जाहिर की है. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.