ETV Bharat / state

जामताड़ा में सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित होने पर उत्साह, निकाला गया विजय जुलूस - Compliment of Hemant government

जामताड़ा में सरना धर्म कोड के प्रस्ताव का पारित होने के बाद उत्साह का माहौल है. सरना धर्म के अनुयायियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला. इस दौरान उन्होंने हेमंंत सरकार की तारीफ की.

Procession taken out in Jamtara
विजय जुलूस
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:02 AM IST

जामताड़ा: झारखंड सरकार के ओर से सरना धर्म कोड विशेष सत्र बुलाकर पारित किए जाने को लेकर जामताड़ा में सरना धर्म के अनुयायियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह है. प्रस्ताव पारित किए जाने की खुशी में जामताड़ा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया.

देखें पूरी खबर
आदिवासी समाज के ओर से लंबे समय से किए जा रहे सरना धर्म कोड की मांग के प्रस्ताव को झारखंड सरकार ने पारित कर दिया है. इसे लेकर जामताड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं, आदिवासी धार्मिक संगठनों और सरना धर्म के अनुयायियों में खुशी की लहर है. मंगलवार को संयुक्त रूप से जामताड़ा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और खुशी का इजहार किया. जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे. विजय जुलूस दुमका रोड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यालय से निकाला गया और शहर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया.

इसे भी पढे़ं: साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 4 गिरफ्तार


झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने हेमंत सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष सत्र लाकर एक लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया है. वहीं सरना धर्म के अनुयायियों ने भी हेमंत सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर अगली लड़ाई अब केंद्र सरकार से की जाएगी.

जामताड़ा: झारखंड सरकार के ओर से सरना धर्म कोड विशेष सत्र बुलाकर पारित किए जाने को लेकर जामताड़ा में सरना धर्म के अनुयायियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह है. प्रस्ताव पारित किए जाने की खुशी में जामताड़ा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया.

देखें पूरी खबर
आदिवासी समाज के ओर से लंबे समय से किए जा रहे सरना धर्म कोड की मांग के प्रस्ताव को झारखंड सरकार ने पारित कर दिया है. इसे लेकर जामताड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं, आदिवासी धार्मिक संगठनों और सरना धर्म के अनुयायियों में खुशी की लहर है. मंगलवार को संयुक्त रूप से जामताड़ा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला और खुशी का इजहार किया. जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहे. विजय जुलूस दुमका रोड स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यालय से निकाला गया और शहर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण किया.

इसे भी पढे़ं: साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 4 गिरफ्तार


झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने हेमंत सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष सत्र लाकर एक लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया है. वहीं सरना धर्म के अनुयायियों ने भी हेमंत सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर अगली लड़ाई अब केंद्र सरकार से की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.