जामताड़ा: झारखंड सरकार के ओर से सरना धर्म कोड विशेष सत्र बुलाकर पारित किए जाने को लेकर जामताड़ा में सरना धर्म के अनुयायियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह है. प्रस्ताव पारित किए जाने की खुशी में जामताड़ा में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया.
इसे भी पढे़ं: साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 4 गिरफ्तार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम ने हेमंत सरकार को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने विशेष सत्र लाकर एक लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा किया है. वहीं सरना धर्म के अनुयायियों ने भी हेमंत सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड को लेकर अगली लड़ाई अब केंद्र सरकार से की जाएगी.