जामताड़ा: लॉकडाउन में सरकार ने शराब की दुकान खोलने और बेचने की छूट दे रखी है, लेकिन लोग एक्सपायरी शराब को बेच रहें हैं. ताजा मामला जिले के करमाटांड़ का है. जहां पेट्रोल पंप के पास स्थितअंग्रेजी शराब दुकान में एक्सपायरी बीयर बेचने को लेकर शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया और शराब की दुकान को बंद करने की मांग की.
ये भी पढ़ें- धनबाद: 4 छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील होंगे, डीसी ने जारी किए निर्देश
मामले के बारे में जब उत्पाद विभाग के पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन में 2 महीने दुकान बंद थी और माल स्टॉक पड़ा था. इसलिए दुकानदार उसी स्टॉक माल को बेच रहे थे.