जामताड़ा: यूपी मिर्जापुर की पुलिस साइबर अपराधी की तलाश में जामताड़ा (UP Mirzapur Police Reached Jamtara) पहुंची. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरधरा गांव में छापेमारी कर करीब 32 लाख के ठगी मामले में एक साइबर अपराधी (Cyber criminal In Jamtara) को पकड़ा. पकड़े गए साइबर अपराधी को यूपी मिर्जापुर पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई.
यह भी पढ़ें: बिना ओटीपी पूछे ही खातों में हो रही सेंधमारी, आधार को करें लॉक, नहीं तो खाते से गायब हो जाएंगे पैसे
चरधरा गांव से कुख्यात साइबर अपराधी को पकड़ा: यूपी मिर्जापुर की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चरधरा गांव से कुख्यात साइबर अपराधी को पकड़ा. पकड़े गए साइबर अपराधी का नाम अजय मंडल बताया गया है. जिसके खिलाफ यूपी मिर्जापुर साइबर थाना में साइबर ठगी करने का मामला दर्ज है. जिसकी तलाश में यूपी मिर्जापुर पुलिस जामताड़ा पहुंची और अपराधी को गिरफ्तार किया.
क्या कहती है यूपी मिर्जापुर की पुलिस: यूपी मिर्जापुर साइबर थाना की पुलिस इंस्पेक्टर ने पकड़े गए साइबर अपराधी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधी को करमाटांड थाना क्षेत्र के चरधरा गांव से पकड़ा गया. जिसके खिलाफ यूपी मिर्जापुर साइबर थाना में एक रिटायर्ड पुलिस पदाधिकारी द्वारा मामला दर्ज कराया गया है. जिसके खाते से ₹32 लाख की ठगी कर ली गई है. पुलिस ने बताया पकड़ा गया साइबर अपराधी ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर साइबर ठगी की. इसके दो साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
दो साइबर अपराधी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी: बताया जाता है कि इस मामले में पकड़े गए साइबर अपराधी के अन्य दो साथी को पूर्व में यूपी मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए अन्य दो साइबर अपराधी एक गेवधर और दूसरा साहिबगंज बताया गया है. तीनों संथाल परगना के ही अपराधी बताए गए हैं. फिलहाल इस मामले में मिर्जापुर साइबर थाना की पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए पकड़े गए साइबर अपराधी को ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ यूपी ले गई और आगे की छानबीन में जुट गई है.