जामताड़ाः जिले के बेवा पंचायत में अनोखा चापानल है, जो पूरे पंचायत के लोगों की प्यास बुझाता है. इस चापानल की विशेषता यह है कि भीषण गर्मी में भी सूखता नहीं है. हमेशा सामान्य रूप से पानी देता है. इतना ही नहीं, अनोखा चापानल का पानी फिल्टर से भी शुद्ध है, जो पाचन शक्ति मजबूत रखता है.
यह भी पढ़ेंःजामताड़ा: शौचालय बनवा दिए गए पानी की व्यवस्था की नहीं, अब रखी जा रही लकड़ी
जिला मुख्यालय से सटा पंचायत बेवा, जहां सड़क किनारे चापानल है. यह चापानल सिर्फ बेवा गांव के ही लोगों की प्यास नहीं बुझाती है, बल्कि आसपास के दर्जवों गांवों को लोगों की प्यास बुझाता है. ग्रामीण बताते है कि इस चापानल के भरोसे पूरे पंचायत के लोग हैं. चापानल कभी खराब भी हो जाता है, तो लोग आपस में चंदा कर दुरुस्त करवाते हैं.
दिखने के लिए खड़ा है जल मीनार
पंचायत के लोगों को पीने के पानी की समस्या नहीं हो, इसको लेकर लाखों की लागत से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत जल मीनार बनाया गया, जो सिर्फ दिखावे के लिए है. जल मीनार बनने के बाद कभी पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी है. इससे ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है.
नहीं मिला जल मीनार का लाभ
ग्रामीण कार्तिक पाल कहते है कि घर-घर पीने का पानी पहुंचे इसके लेकर जल मीनार बनाया गया, लेकिन बेकार पड़ा है. इस जल मीनार से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि बगल के गांव में एक चापानल है, जहां से रोजाना पानी लाने को मजबूर होते हैं.
अधिकतर चापानल पड़े हैं खराब
बता दें कि स्थानीय प्रशासन की ओर से लाखों रुपये खर्च कर जल मीनार और दर्जनों चापानल ग्रामीण इलाकों में लगवाए लेकिन अधिकतर चापानल खराब पड़े हैं. स्थिति यह है कि एक चापानल के भरोसे पूरे पंचायत के लोग हैं.