जामताड़ा: जिले में स्वास्थ विभाग की टीम ने कोविड-19 से संबंधित 240 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था. जिसमें से अबतक 170 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है और उसमें से मात्र दो ही मरीज पॉजिटिव आए हैं. वहीं, बाकी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कोरोना वायरस से संबंधित जामताड़ा जिला के स्वास्थ्य विभाग की टीम के जरिए लगातार सैंपल लेकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. कोविड-19 के लिए बनाए गए अस्पताल में कोरोना संबंधित लक्षण पाए जाने वाले का इलाज भी किया जा रहा है और जिनका नेगेटिव रिर्पोट आ जाने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया जा रहा है. बता दें कि जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम के जरिए 240 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. जिसमें से 170 का ही जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ है. 170 जांच रिपोर्ट में से मात्र दो ही कोरोना वायरस मरीज पाए गए हैं. कोविड-19 अस्पताल भवन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. वहीं, अभी भी शेष का रिपोर्ट आना बाकी है.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन बोले छात्रों और मजदूरों को वापस लाना नैतिक जिम्मेदारी, बड़ी संख्या में अब लौटेंगे लोग
वहीं, सदर अस्पताल के महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने बताया कि अब तक 240 लोगों का सैंपल कलेक्शन करके जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें से 170 का रिपोर्ट आया है. बता दें कि 170 में मात्र 2 लोग ही कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, प्रवासी मजदूर या कोटा से आने वाले बच्चें को भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिना स्वास्थ्य परीक्षण किए उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा. बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात जिनमें लक्षण पाए जाएंगे, उन्हें आइसोलेटेड किया जाएगा और सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा जाएगा.