जामताड़ा: झारखंड में भाषा विवाद को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि झारखंड के आदिवासी मूलवासी को उनका हक मिले, क्योंकि झारखंड राज्य का निर्माण उनके लिए ही किया गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में भाषा विवाद पर बोले लालू प्रसाद यादव-झारखंड के शिक्षामंत्री की बातों में दम नहीं, अगर कर रहे भोजपुरी का विरोध तो हम करेंगे उनका विरोध
झारखंड में भाषा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. भाषा विवाद को लेकर आंदोलन भी तेज हो गया है और इसको लेकर सियासत भी काफी गर्म है. भाषा विवाद को लेकर जहां झारखंड में एक ओर मूलवासी आदिवासी द्वारा अपनी भाषा संस्कृति को लेकर आंदोलन तेज कर दी गयी है. भाषा विवाद को लेकर हो रहे चौतरफा आंदोलन और सियासत को लेकर जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि झारखंड के आदिवासी मूलवासी के लिए बना है और उनका हक सम्मान मिलना चाहिए.
भाषा विवाद पर बोले विधायक भाजपा पर लगाया आरोपः कांग्रेस विधायक ने भाषा विवाद पर चल रहे आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासियों मूलवासी को भाजपा शोषण कर रही है और उन्हें कुचलने का काम कर रही है. जामताड़ा विधायक ने कहा कि 21 साल तक झारखंड में भाजपा ने राज किया. लेकिन उन्होंने आदिवासियों के विकास के बजाए यहां के आदिवासी मुलवासी को कुचलने का काम किया है. विधायक इरफान अंसारी ने भाषा विवाद को लेकर आंदोलन कर रहे लोगों और युवाओं से अपील की है. उन्होंने कहा है कि आंदोलन कर रहे लोग उनसे मिले, वो उन्हें मुख्यमंत्री से मिलाने की कोशिश करेंगे और सरकार से शीघ्र ही इस समस्या का समाधान के लिए प्रयास करेंगे.