जामताड़ा: लॉकडाउन के कारण रेलवे रिजर्वेशन काउंटर लगभग दो महीने से बंद पड़ा था, लेकिन अब सभी स्टेशनों के बुकिंग काउंटर खुलने शुरू हो गए हैं. जामताड़ा रेलवे स्टेशन में अब दो पाली में रिजर्वेशन काउंटर खुलने लगा है. इस स्टेशन पर यह सुविधा शुरू कर दी गई है. रेलवे यात्री अब 2 पाली में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक ट्रेनों में अपना टिकट बुकिंग करा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा में खुलेगा मिल्क डेयरी संग्रह केंद्र, लोगों को मिलेगा रोजगार
एक पाली में रिजर्वेशन काउंटर खोलने से हो रही थी परेशानी
इससे पहले जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर मात्र एक पाली में बुकिंग काउंटर खुला करता था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. समय कम रहने के कारण काफी जल्दबाजी करनी पड़ती थी या फिर दूसरे जगह जाकर टिकट बुकिंग कराने के लिए मजबूर होना पड़ता था. ट्रेन रिजर्वेशन, टिकट कैंसिलेशन के लिए भी भटकना पड़ता था. इन समस्याओं से यहां के लोगों को निजात मिल गई है. रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर और इसकी सेवा विस्तार को लेकर रेल प्रशासन से स्थानीय विधायक और लोगों ने भी मांग की थी. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खुलवाने के लिए जनता की समस्या को देखते हुए रेलवे जीएम से मांग की थी और रिजर्वेशन काउंटर दो पाली में ही नहीं बल्कि दो काउंटर खुलवाया गया है. विधायक ने कहा कि प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी इस स्टेशन पर करने की मांग की गई है.