जामताड़ा: जिले में ठनका गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिनमें 2 बच्ची की समेत एक अन्य शामिल है. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा.
जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना क्षेत्र के झीलवा पंचायत के बेनुडीह गांव की यह घटना है, जहां ठनका गिरने से एक ही परिवार के कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग घर में थे और खाना बना रहे थे. इसी क्रम में हल्की बारिश हुई और अचानक वज्रपात होने से परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जबकि तीनों शवों को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया. घटना की सूचना पाकर जिला उपायुक्त ने घायलों के समूचित इलाज की व्यवस्था करने का बीडीओ को निर्देश दिया और आपदा राहत से उचित मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया.
ये भी पढ़ें- निर्भया गैंगरेप मामले में चारों आरोपियों को फांसी की सजा पर बोले छात्र, कहा- ऐसे केस में लंबित नहीं होना चाहिए मामला
जिला के उपायुक्त गणेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में सभी घायलों को समूचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिये गये हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना में जिनकी मौत हुई है, उनके परिजनों को आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दे दिया गया है. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने आवास में रह रहे थे. वज्रपात को लेकर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.