जामताड़ाः साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को साइबर क्राइम का गढ़ माने जाने वाले करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते रंगेहाथ दबोच लिया है. जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के नावाडीह, सुखलटांड़ और धोषबाद गांव में साइबर क्राइम के अड्डे पर छापेमारी की थी. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम हुसैन, राकेश दास और अफताब अंसारी शामिल हैं. साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी के दौरान साइबर अपराधियों के पास से छह मोबाइल, 14 सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.
बैंक अधिकारी बन कर और बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज करते थे ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधी लोगों को बैंक अधिकारी बन कर और बकाया बिजली बिल का मैसेज भेज कर ठगी करते थे. पकड़े गए तीनों साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर केवाईसी खाता अपडेट कराने के नाम पर लोगों को कॉल करते थे और एक्सपायरी डेट के साथ ओटीपी का पिन कार्ड आसानी से लेकर साइबर ठगी करते थे. साथ ही बकाया बिजली बिल का फर्जी मैसेज भेजते थे और viewer app के माध्यम से लोगों को एटीएम पीन नंबर के सहयोग से प्राप्त कर ₹10 एडवांस मांगते थे और साइबर ठगी को अंजाम देते थे. इस संबंध में साइबर थाना की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. जिसपर पुलिस ने छापेमारी कर रंगेहाथ साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजाः पुलिस ने फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है. पुलिस आगे यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गिरोह में और कितने अपराधी शामिल हैं. बताते चलें कि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद साइबर अपराधी अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रायः हर दिन जामताड़ा में साइबर अपराध का मामला प्रकाश में आता है.