जामताड़ा: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी सातवें आसमान पर है. जामताड़ा में भी सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारी में जुटे हुए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय जामताड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में वोट मांगा.
सुबोधकांत सहाय न शुक्रवार को चंद्र दीपा गांव में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जिसमें वो रघुवर सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सिर्फ डबल इंजन रह गया डब्बा तो गायब है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था, जो 5 साल बाद भी जुमला बनकर रह गया.
इसे भी पढे़ं:- जामताड़ा: पांचवें चरण को लेकर राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज, प्रचार-प्रचार कर लोगों को कर रहे आकर्षित
सुबोधकांत सहाय ने किए जनता से कई वादे
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का कर्जा माफ करेंगे. उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को 27% आरक्षण देने का भी वादा किया. सुबोधकांत सहाय ने 5 साल की रघुवर सरकार को अहंकारी सरकार बताया. उन्होंने जनता से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने की भी अपील की. वहीं, कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता और फुरकान अंसारी ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा.