ETV Bharat / state

गुस्सायें छात्रों ने जामताड़ा कॉलेज में किया हंगामा, माइग्रेशन सर्टिफिकेट की कर रहे थे मांग

जामताड़ा कॉलेज में छात्र छात्राओं ने हंगामा किया (Students Created Ruckus in Jamtara) है. प्रदर्शनकारी छात्र छात्राओं ने कहा कि पिछले एक साल से रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर दौड़ रहे हैं. लेकिन कॉलेज प्रशासन हमारी समस्या का निदान नहीं कर रहे हैं.

Jamtara College
गुस्सायें छात्र छात्राओं ने जामताड़ा कॉलेज में किया हंगामा
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:15 PM IST

जामताड़ाः मंगलवार को जामताड़ा कॉलेज में स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया (Students Created Ruckus in Jamtara). छात्र-छात्राएं मुख्य गेट में ताला लगाकर धरना पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. सर्टिफिकेट की मांग रह रहे हैं. लेकिन कॉलेज प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इससे प्रदर्शन करना पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः जामताड़ाः कॉलेज फीस जमा करने को लेकर छात्र-छात्राओं को हो रही है परेशानी, बैंक के बाहर घंटों करना पड़ रहा है इंतजार

वर्षो से स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है. माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से एमए में नामांकन नहीं हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से शीघ्र रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट देने की मांग की है. छात्र छात्राओं का कहना था कि 2018-21 सत्र में स्नातक उत्तीर्ण हैं. लेकिन आज तक कॉलेज से रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है.

देखें पूरी खबर

छात्रों ने कहा कि पिछले एक साल से नामांकन के इंतजार में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हम छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने कहा कि दर्जनों बार कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत की, ताकि माइग्रेशन सर्टिफिकेट शीघ्र मिल जाये. उन्होंने कहा कि हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि छात्र-छात्राओं की समस्या से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा.

जामताड़ाः मंगलवार को जामताड़ा कॉलेज में स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया (Students Created Ruckus in Jamtara). छात्र-छात्राएं मुख्य गेट में ताला लगाकर धरना पर बैठ गए और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है. सर्टिफिकेट की मांग रह रहे हैं. लेकिन कॉलेज प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. इससे प्रदर्शन करना पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः जामताड़ाः कॉलेज फीस जमा करने को लेकर छात्र-छात्राओं को हो रही है परेशानी, बैंक के बाहर घंटों करना पड़ रहा है इंतजार

वर्षो से स्नातक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिल रहा है. माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से एमए में नामांकन नहीं हो रहा है. प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन से शीघ्र रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट देने की मांग की है. छात्र छात्राओं का कहना था कि 2018-21 सत्र में स्नातक उत्तीर्ण हैं. लेकिन आज तक कॉलेज से रजिस्ट्रेशन की मूल कॉपी और माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है.

देखें पूरी खबर

छात्रों ने कहा कि पिछले एक साल से नामांकन के इंतजार में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि हम छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार में है. उन्होंने कहा कि दर्जनों बार कॉलेज प्रशासन को लिखित शिकायत की, ताकि माइग्रेशन सर्टिफिकेट शीघ्र मिल जाये. उन्होंने कहा कि हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे उग्र आंदोलन करेंगे. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि छात्र-छात्राओं की समस्या से विश्वविद्यालय को अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.