जामताड़ा: जिला पुलिस प्रशासन ने अनुसंधान में तेजी से कार्य करने बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मी और पदाधिकारी को पुरस्कृत करने का फैसला लिया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने साइबर के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए साइबर डीएसपी सुमित कुमार को पुरस्कृत किया.
जो पुलिसकर्मी अनुसंधान पदाधिकारी अच्छे प्रदर्शन करेंगे. कांड का निष्पादन करने में तेजी लाएंगे उसे पुलिस कप्तान प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत करेंगे. इसी सिलसिले के तहत शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में साइबर के क्षेत्र में डीएसपी सुमित कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. जिला के पुलिस कप्तान शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अच्छे कार्य करने और जिन्होंने कांड का निष्पादन किया है वैसे पुलिसकर्मियों पदाधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी 3 कांड का निष्पादन करेंगे उनको पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाने का काम करेंगे. अब तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर कार्य करने वाले में पुलिस रीडर के अलावा विभिन्न पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को पुरस्कृत करने का काम किया गया है.