जामताड़ा: जिले के नवपदस्थापित एसपी अनिमेष नैथानी ने रविवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया. जामताड़ा के निवर्तमान एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने एसपी अनिमेष नैथानी को पदभार सौंपा. इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. अपने नवपदस्थापित एसपी का इस मौके पर जिला पुलिस बल की ओर से सलामी देकर स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें: 18 आईपीएस अफसरों का तबादला, किशोर कौशल बने जमशेदपुर एसएसपी, रांची एसएसपी बने चंदन सिन्हा, यहां देखें पूरी लिस्ट
एसपी अनिमेष नैथानी ने जामताड़ा एसपी का पदभार ग्रहण करने के पहले मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने जामताड़ा के प्रसिद्ध मां चंचला मंदिर में जाकर माथा टेका, पूजा अर्चना की और माता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने देवी मां से जामताड़ा की जनता को सुख शांति से रखने और खुद को जनता की सेवा के लिए शक्ति प्रदान करने की कामना की.
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने की होगी कोशिश: पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी अनिमेश नैथानी ने कहा कि निवर्तमान एसपी मनोज स्वर्गीयारी से जामताड़ा को लेकर बात हुई है. उनके साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श भी हुआ है. उन्होंने कहा कि जामताड़ा में साइबर अपराध को रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा. देश विदेश में जिस तरह से जामताड़ा का नाम बदनाम है, उसके ग्राफ में कमी लाने की कोशिश रहेगी. इसके साथ ही अन्य संगठित अपराध के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन पर भी अंकुश लगाया जाएगा.
बता दें कि जामताड़ा के निवर्तमान एसपी मनोज स्वर्गीयारी का स्थानांतरण होने के पश्चात सरकार ने नए एसपी के रूप में अनिमेश नैथानी को पदस्थापित किया है और उन्हें जामताड़ा जिले के लिए एसपी के कार्यभार का दायित्व सौंपा है.