जामताड़ा: कोविड-19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में जहां लोग परेशान हैं. लोगों को परेशानी नहीं हो कोई भूखे नहीं रह पाए इसके लिए सरकार उन्हें कई कार्यक्रम चलाकर राहत देने का काम कर रही है. वहीं, इस आपदा की घड़ी में कई सामाजिक कार्यकर्ता संगठन और जनप्रतिनिधि भी आगे आकर जरुरतमंदों के बीच सहयोग कर राशन वितरण अभियान चला रहे हैं.
ऐसे ही जामताड़ा के स्थानीय समाजसेवी नेता तरुण कुमार गुप्ता हैं, जो लगातार इस लॉकडाउन में परेशान जरुरतमंदों के बीच राहत सामग्री वितरण अभियान चलाकर राशन देने का काम कर रहे हैं. इससे कोई भूखा और राशन से वंचित न रह सके. तरुण कुमार गुप्ता सिर्फ राशन वितरण अभियान चलाकर जरुरतमंदों के बीच राशन ही नहीं उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि इस विधानसभा से बाहर फंसे प्रवासी मजदूर को भी अपना आर्थिक सहयोग देने का भी काम कर रहे हैं. इनका कहना है कि आपदा की घड़ी में सबों को आगे आकर अपने अनुसार सहयोग करना चाहिए.