जामताडा: जिले के साइबर थाना की पुलिस ने साइबर क्राइम के गढ़ नारायणपुर थाना क्षेत्र के झीलुवा गांव के ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाकर कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला साइबर अपराधी भी शामिल है.
मोबाइल, फर्जी सिम, समेत तीन मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, तीन एटीएम कार्ड, 22 फर्जी सिम और तीन मोटरसाइकिल और पासबुक बरामद किया है. साइबर थाना के पुलिस ने पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है. साइबर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के झुलवा और अन्य गांव में साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जिसके आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने टीम बनाकर संयुक्त रुप से छापेमारी अभियान चलाई.
और पढे़ं- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना
पकड़ी गई महिला पति के साथ साइबर अपराध को देती थी अंजाम
पकड़ी गई महिला साइबर अपराधी के बारे में बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ मिलकर साइबर अपराध को अंजाम देती थी. इसकी सूचना मिलने पर साइबर थाना की पुलिस ने छापेमारी की और महिला को गिरफ्तार किया, जबकि उसका पति फरार है. पुलिस के अनुसार पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.