जामताड़ा: फिल्मी जगत के मशहूर अभिनेता सह कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जामताड़ा में गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने बीजेपी पर देश में अशांति फैलाने का भी आरोप लगाया.
बिहारी बाबू ने कहा कि बीजेपी जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे से भटकाने का काम कर रही है. मंगलवार को फिल्मी अंदाज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश आर्थिक मंदी से गुजर रहा है, महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार सीएए और एनसीआर बिल लाने में लगी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- राम मंदिर निर्माण को लेकर जामताड़ा में गरजे योगी, कहा- कांग्रेस और उसके सहयोगी दल रहे हैं बाधक
नोटबंदी का चर्चा करते हुए बिहारी बाबू ने कहा कि नोटबंदी से लोग उभर नहीं पाए थे, कि सरकार ने जीएसटी लगाकर बर्बाद कर दिया, कई फैक्ट्री बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सच बोलना अगर बगावत है, तो हम बागी हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा ने देश के निर्माण में कांग्रेस पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान बताया. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में यदि किसी पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वह कांग्रेस पार्टी का है, जिनके सवाल का जवाब बीजेपी नहीं दे सकती है और दोष मढ़ने में लग जाती है. शत्रुघ्न सिन्हा ने मतदाताओं से महागठबंधन के प्रत्याशियों को मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड का मुख्यमंत्री इसी प्रदेश का होना चाहिए.
पांचवे और अंतिम चरण (20 दिसंबर) को संथाल परगना में चुनाव होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेता स्टार प्रचारक की राजनीति संथाल में शिफ्ट हो गई है.