जामताड़ा: जामताड़ा कोर्ट के वरीय अधिवक्ता गणेश चंद्र चौधरी के निधन से अधिवक्ताओं में शोक की लहर है. वो 85 वर्ष के थे और लंबे समय से जामताड़ा कोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस करते आ रहे थे.
जामताड़ा कोर्ट के वरीय अधिवक्ता गणेश चंद्र चौधरी का निधन शनिवार को उनके आवास पर हो गया. गणेश चंद्र चौधरी कई पदों पर आसीन रहे हैं. सरकारी जीपी भी रहे और वर्तमान में स्पेशल कोर्ट के जीपी थे. वरीय अधिवक्ता गणेश चौधरी के निधन को लेकर जामताड़ा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट की है. अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि गणेश चंद्र चौधरी के निधन से जामताड़ा कोर्ट का ही नहीं बल्कि जिलेवासियों को एक क्षति पहुंची है.
गणेश चंद्र चौधरी जामताड़ा कोर्ट में एक वरीय अधिवक्ता के साथ ही समाजसेवी और राजनीति में भी काफी रूचि रखते थे. राजनीति में भी जनसंघ में उन्होंने काफी सक्रिय रूप से राजनीति की और भाजपा में काफी सक्रिय रूप से राजनीति में सक्रिय थे.