जामताड़ाः साल 2021 का पहला जनवरी यानी नए साल के स्वागत को लेकर जिलाभर में जश्न का माहौल है. पिकनिक स्पॉट्स और पर्यटनस्थल पर लोगों का जमावड़ा लगता जा रहा है. लोग यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने आ रहे हैं. पर्यटनस्थल की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. जश्न को देखते हुए पिकनिक स्पॉट और पर्यटनस्थल पर पुलिस की चौकसी रहेगी. पुलिस प्रशासन ने पर्याप्त सुरक्षा बल पिकनिक स्पॉट और पर्यटनस्थल पर तैनात रहेगी.
इसे भी पढ़ें- साल 2021 में जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने की तैयारी, जानिए पुलिस ने क्या रणनीति बनाई है ?
गाइडलाइंस की अनदेखी
कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसका असर अभी भी जिला में है. बावजूद इसके नए साल 2021 के स्वागत और जश्न के माहौल में जामताड़ा रंगने लगा है. पिकनिक स्थल पर कोरोना कोविड-19 अनुपालन का नजरअंदाज करते हुए काफी संख्या में लोगों की भीड़ और जश्न मनाते दिखे. हालांकि पुलिस ने अपनी तरह से विधि-व्यवस्था को लेकर सुरक्षा शांति बनाए को लेकर पूरी तैयारी की है. साथ ही लोगों ने से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी कर रही है.