ETV Bharat / state

जामताड़ा में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले, चतरा में कोलकाता से लौटा बुजुर्ग हुआ संक्रमित

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 9:43 AM IST

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. जामताड़ा जिले में रविवार को 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं चतरा में कोलकाता से लौटा एक बुजुर्ग कोविड-19 संक्रमित मिला है. उसके घर के आसपास के इलाके को प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

second-wave-of-covid-19-in-jharkhand
चतरा के चिरिदिरी पंचायत के बुजुर्ग के संक्रमित मिलने पर गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया

जामताड़ा, चतराः प्रदेश में फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. जामताड़ा जिले में रविवार को 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74 हो गई हैं. वहीं चतरा के चिरिदिरी पंचायत के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे गांव में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद

हाट-बाजार में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन


जामताड़ा जिले में रविवार को 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ विभाग की टीम की देखरेख में किया जा रहा है.
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गेश झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. डॉ. दुर्गेश झा का कहना है कि जामताड़ा में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन जामताड़ा के हाट बाजार में लोगों की गाइडलाइन का पालन न होना चिंता का विषय है.

जामताड़ा में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले

चतरा में संक्रमित के पास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

चतरा: चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र में चिरिदिरी पंचायत में 60 वर्षीय वृद्ध को अब कोरोना ने अपने शिकंजे में लिया है. इससे गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बेलाटांड गांव निवासी वृद्ध भुनेश्वर रविदास कुछ दिन पूर्व ही कोलकाता से लौटा था. इसके बाद बीमार होने की स्थिति में उसने 25 मार्च को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच कराई. इस पर मामले का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें-खूनी बना चतरा का यह पेड़, सड़क हादसे में जा रही लोगों की जान

फिलहाल वृद्ध को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. उसे कोविड केयर सेंटर चतरा में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. अधिकारियों ने बताया की पॉजिटिव वृद्ध के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं. उन सभी को चिन्हित कर सैंपल लिया जा रहा है. प्रखंड प्रशासन ने आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

जामताड़ा, चतराः प्रदेश में फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. जामताड़ा जिले में रविवार को 19 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74 हो गई हैं. वहीं चतरा के चिरिदिरी पंचायत के बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे गांव में हड़कंप मच गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद

हाट-बाजार में कोरोना गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन


जामताड़ा जिले में रविवार को 19 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज स्वास्थ विभाग की टीम की देखरेख में किया जा रहा है.
कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी दुर्गेश झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. डॉ. दुर्गेश झा का कहना है कि जामताड़ा में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. कोरोना जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है. लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. लेकिन जामताड़ा के हाट बाजार में लोगों की गाइडलाइन का पालन न होना चिंता का विषय है.

जामताड़ा में 19 नए कोरोना संक्रमित मिले

चतरा में संक्रमित के पास का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित

चतरा: चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र में चिरिदिरी पंचायत में 60 वर्षीय वृद्ध को अब कोरोना ने अपने शिकंजे में लिया है. इससे गांव में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि बेलाटांड गांव निवासी वृद्ध भुनेश्वर रविदास कुछ दिन पूर्व ही कोलकाता से लौटा था. इसके बाद बीमार होने की स्थिति में उसने 25 मार्च को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल में कोरोना की जांच कराई. इस पर मामले का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें-खूनी बना चतरा का यह पेड़, सड़क हादसे में जा रही लोगों की जान

फिलहाल वृद्ध को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. उसे कोविड केयर सेंटर चतरा में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. अधिकारियों ने बताया की पॉजिटिव वृद्ध के संपर्क में जितने भी लोग आए हैं. उन सभी को चिन्हित कर सैंपल लिया जा रहा है. प्रखंड प्रशासन ने आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है.

Last Updated : Apr 5, 2021, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.