जामताड़ा: संजय अग्रवाल जामताड़ा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के फिर से अध्यक्ष बने हैं. उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है. वे लगातार चौथी बार जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने हैं. अध्यक्ष चुने जाने के बाद उन्होंने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया.
बता दें कि जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक जामताड़ा दुमका रोड स्थित पटोदिया धर्मशाला में आयोजित की गयी. जिसमें जिले भर के व्यवसायी और चैंबर सदस्य शामिल हुए. बैठक में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स समिति ने अपने अध्यक्ष संजय अग्रवाल को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुना. संजय अग्रवाल लगातार चौथी बार जामताड़ा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने हैं.
चैंबर के सदस्यों के प्रति जताया आभार: जामताड़ा जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के चौथी बार अध्यक्ष चुने जाने पर संजय अग्रवाल ने सभी व्यवसायियों और चैंबर के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से व्यापारियों ने उन पर भरोसा जताया है, वह व्यापारियों के हर सुख-दुख को पूरा करने का प्रयास करेंगे. चैंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी अब निरीह प्राणी नहीं हैं. व्यापारियों को अपने हक के लिए सड़कों पर उतरना सीखना आ गया है.
गौरतलब हो कि संजय अग्रवाल एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. साथ ही वे व्यापारियों के कल्याण के लिए 24 घंटे सेवा में लगे रहते हैं. नतीजतन, चैंबर ऑफ कॉमर्स लगातार उन्हें अपने अध्यक्ष के रूप में चुनाव करता आ रहा है. कारोबारी भी उनके काम से काफी खुश हैं और स्थानीय लोग भी उनकी समाज सेवा से काफी प्रभावित हैं.
यह भी पढ़ें: जामताड़ाः आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं का किया गया स्वागत, मतदाताओं ने कहा- इन मुद्दों पर दिया वोट
यह भी पढ़ें: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव की सरगर्मी तेज, पहली बार मैदान में हैं महिला प्रत्याशी
यह भी पढ़ें: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने डीजीपी से की मुलाकात, धनबाद में कारोबारियों को सुरक्षा देने की लगाई गुहार